Ladli Bahana Yojana: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाएं फॉर्म भी भर रही हैं. सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर दौरे के दौरान कहा था कि उन्हें खुशी हो रही है कि पूरे प्रदेश में इस योजना के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया था कि इस योजना के प्रति महिलाओं में काफी उत्साह का माहौल है. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश की करीब 1 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे. 


जानकारी के मुताबिक महिलाओं को मिलने वाली राशि सीधे उनके बैंक खाता में जमा होगी. इस योजना की शुरुआत 2023 में किया गया है. बता दें कि इस योजना की माध्यम से राज्य के निम्न, मध्यम वर्ग की बहनों और गरीब महिलाओं को राज्य सरकार के तरफ से प्रतिमाह आर्थिक सहायता के रूप में राशि दी जाएगी. इस आर्थिक सहायता राशि से गरीब बहनों को एक हजार रुपए प्रति माह रूप में दिया जाएगा. 


लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं का पंजीयन होगा घर पर 
हाल ही इंदौर के निगम अधिकारी ने लाडली बहना योजना को लेकर एक नोटिस जारी किया है. नोटिस के मुताबिक इंदौर निगम के अधिकारी ने कहा है कि जो महिलाएं लाडली बहना योजना के पंजीयन के लिए शिविर तक नहीं आ सकती हैं, उनका पंजीयन उनके घर जा कर किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक जो महिलाएं लाडली बहना योजना के लिए पंजीयन करवाने के लिए घर से बाहर नहीं जा सकती हैं, उनका पंजीयन अब उनके घर पर अधिकारी जाकर करेंगे. 


अधिकारी ने दिए निर्देश
इंदौर के निगम अधिकारी ने सभी जोनल को निर्देशन दिया है कि उन महिलाओं का ध्यान रखा जाए,जो अपने घर से शिविर  जाने में असमर्थ हैं. ऐसी महिलाओं के लिए निगम अधिकारी ने नोटिस जारी किया है. बता दें कि अधिकारी ने इंदौर के अलग-अलग वार्डो में जाकर पंजीयन करवाने वाले केंद्रों की व्यवस्थाएं भी देखी है. इंदौर के एलआइजी पुलिस थाने के पीछे एक पंजीयन करवाने के लिए शिविर बनाया गया है. शिविर पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल अचानक पहुंच गई और वहां पंजीयन करवा रही महिलाओं से पूछा कि आवेदन फॉर्म मिलने और ई-केवायसी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है. 


शिविर पहुंची महिला अधिकारी
आयुक्त ने कहा  है कि ऐसी महिलाएं, जो लाडली बहना योजना पंजीयन के लिए घर से शिविर तक आने में असमर्थ हैं उनका पंजीयन उनके घर जाकर ही योजना के पंजीयन किए जाएं. आयुक्त के तरफ से कहा गया है कि जिसका ई-केवायसी अभी तक नहीं हुआ है. वह शिविर में अपना ई-केवायसी करवा सकते हैं. मध्य प्रदेश सरकार लाडली योजना को लेकर काफी एक्टिव है. इस योजना से गरीब महिलाओं को काफी फायदा होगा.  


ये भी पढ़ें: Watch: 'तुम बहुत बुरा काम करते हो और बेटा भी स्त्री चरित्र में पड़ा हुआ है', पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शराब कारोबारी की लगाई क्लास