Ladli Bahana Yojana Guidelines: हाल ही में मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने “लाडली बहना योजना” (Ladli Bahana Yojana) की घोषणा की है. इस योजना के तहत शिवराज सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये डालने का वादा किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस महिला की आय ढाई लाख से ज्यादा होगा, उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत सरकार पात्र बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपये और कुल 12000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे. इस योजना से राज्य की बहनों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का उद्देश्य है. इस योजना का उद्देश्य समाज में लड़कियों की शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करना और उनके लिए एक शानदार भविष्य की नींव रखना है. इसके अलावा बुजुर्ग महिलाओं को भी 1000 रुपये मिलेंगे. बता दें कि पेंशन के तहत बुजुर्ग महिलाओं को अभी 600 रुपये मिलते हैं.
जानें- किन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ?
- सालाना आय ढाई लाख रुपये से ज्यादा हो
- आयकर दाता परिवार
- सरकारी नौकरी वाले परिवार
- उपक्रम, मंडल में नियमित, स्थाईकर्मी, संविदा कर्मी,रिटायरमेंट के बाद पेंशन धाटी
- पूर्व सांसद, पूर्व विधायक
- केन्द्र और राज्य सरकार के निगम, बोर्ड, मंडल के अध्यक्ष, संचालक, सदस्य
- स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि (पंच और उपसरपंच को छोड़कर)
- संयुक्त रूप से परिवार में पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वाले परिवार
- चार पहिया वाहन वाले परिवार (ट्रैक्टर सहित)
- ऐसी महिला जो केन्द्र और राज्य सरकार की किसी योजना से एक हजार रुपए से ज्यादा प्रतिमाह ले रही हो ।
आवेदन प्रक्रिया और जरूरी तारीखें
- योजना की शुरुआत - 5 मार्च
- आवेदन भरने की शुरुआत - 15 मार्च
- आवेदन की अंतिम तारीख - 30 अप्रैल
- अंतिम सूची जारी - 1 मई
- सूची पर आपत्ति दर्ज कराएंगे - मई से 15 मई
- आपत्तियों के निराकरण के लिए - 16 मई से 30 मई
- पात्र महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर होगी-10 जून तक
- हर महीने की 10 तारीख को राशि खाते में ट्रांसफर होगी
क्या आप इसके लाभार्थी बन सकती हैं?
- महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बैंक के खाते की जानकारी, बिजली का बिल, आय प्रमाण डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.
- इस योजना के तहत किसी भी वर्ग की महिला आवेदन कर सकती है.
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की गरीब महिलाएं पात्र होंगी.
- 5 साल में इन महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपए जाएंगे.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- आधार कार्ड
- आवेदनकर्ता की फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते की जानकारी
- आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र)
- वोटर कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड (कोई एक)
- मध्य प्रदेश के निवासी होने का प्रमाण पत्र
ये भी पढ़ें-
Ladli Bahana Yojana: पिछड़ा वर्ग की गरीब महिलाओं को भी मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ? यहां जानें डिटेल