Ladli Behna Yojana 2023: लाडली बहना योजना में e-KYC करने वाले केंद्र संचालक को सरकार देगी इतना पैसा, एडीएम ने की घोषणा
Ladli Behna Yojana E-KYC: मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना में ई-केवाईसी करने वाले केंद्र संचालक को एक केवाईसी करने पर 15 रुपये 25 पैसे देगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है.
![Ladli Behna Yojana 2023: लाडली बहना योजना में e-KYC करने वाले केंद्र संचालक को सरकार देगी इतना पैसा, एडीएम ने की घोषणा Ladli Behna Yojana 2023 MP govt pay 15 rupees 25 paisa for one KYC to center operator e kyc Indore news Ladli Behna Yojana 2023: लाडली बहना योजना में e-KYC करने वाले केंद्र संचालक को सरकार देगी इतना पैसा, एडीएम ने की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/5639002b46b3096db156d62f0d38d5061679245206802664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ladli Behna Yojana 2023: मध्य प्रदेश में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्च कवर किया जाता है. अब ऐसी एक योजना मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं और बेटियों को आर्थिक मदद करने के इरादे से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना का शुभारंभ किया है, जो लाभार्थियों को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक मदद देगी. ये राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी.
इंदौर के एडीएम पवन जैन (ADM Pavan Jain) ने कहा है कि लाडली बहना योजना में ई केवाईसी करने वाले केंद्र संचालक को एक केवाईसी करने पर 15 रुपये 25 पैसे मिलेंगे. इस योजना का उद्देश्य है कि महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करना. इस योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाएं अपात्र होंगी, जिनकी परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 25 लाख से अधिक हो.
लाडली बहना योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन करने के लिए केवल तीन दस्तावेजों की जरूरत होती है. जिनमें से पहला है आधार कार्ड, समग्र आईडी और खाता/पासबुक की फोटो. इस योजना के लिए आधार को बैंक खाते से लिंक कराना जरूरी है. इसके अलावा केवाईसी और समग्र आईडी की केवाईसी करवाना जरूरी है.बता दें कि बिना केवाईसी के आपके खाते में पैसे नहीं भेजे जाएंगे. इसलिए केवाईसी करना जरूरी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार खुद ही केवाईसी करवा रही है.
ऐसे करें ई-केवाईसी
लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए केवाईसी करवाना जरूरी है. इसका कई तरीका है, जहां जाकर महिलाएं अपने दस्तावेजों को केवाईसी करवा सकती हैं. योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाएं अपनी दस्तावेज को केवाईसी कराने के लिए लोक सेवा केंद्र पर जाकर, एमपी आनलाइन किस्योक या फिर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर करवा सकती हैं. लाडली बहना योजना के ई केवाईसी करवाने के लिए महिलाओं के पास में अपनी समग्र आईडी, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
कहां करवाए लाडली बहना योजना का ई केवाईसी
मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना में ई केवाईसी करवाने के लिए 4 तरीकों से किया जा सकता है, जिसमें इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप खुद ही ऑनलाइन के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा कई जगहें हैं, जहां आप जाकर ई केवाईसी करवा सकते हैं. ई केवाईसी कराने के लिए चार विकल्प इस प्रकार हैं.
- नजदीकी लोक सेवा केंद्र से पर जाकर ई केवाईसी करवाया जा सकता है.
- एमपी ऑनलाइन किस्योक
- कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC
- समग्र पोर्टल के जरिए आप खुद ऑनलाइन कर सकते हैं.
प्राप्त राशि की स्थिति कैसे देख सकते है ?
उत्तर - प्राप्त राशि की स्थिति देखने के लिए पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Indore Crime: इंदौर में 19 साल की लड़की ने एक नाबालिग लड़के के साथ किया जबरन रेप, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)