इंदौर में स्टूडेंट्स के लिए बनेगी सरकारी लाइब्रेरी, 14 अगस्त को एक दिवसीय जॉब फेयर आयोजन
Indore News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश अनुसार इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी. लाइब्रेरी के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश शुरू हो चुकी है.
Indore Government Library: इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में 15 से 20 दिनों के भीतर एक नई सरकारी लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी. ये सुविधा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक स्थान प्रदान करेगी. लाइब्रेरी में निजी लाइब्रेरी जैसी ही सुविधाएं होंगी, जिसमें छात्रों से मामूली शुल्क लिया जाएगा, हालांकि फीस अभी तय की जानी है.
जिला पंचायत के सीईओ सिद्धार्थ जैन के अनुसार लाइब्रेरी के लिए योजना चल रही है. वो वर्तमान में होलकर विज्ञान महाविद्यालय और उसके आसपास पुस्तकालय के लिए स्थानों की पहचान कर रहे हैं. इस सुविधा को निजी पुस्तकालयों के समान बुनियादी ढांचे के साथ डिजाइन किया जाएगा और इसमें परीक्षा से संबंधित पुस्तकें और एक रीडिंग रूम जैसे संसाधन शामिल होंगे. इसके अलावा, यदि छात्रों को मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है, तो निजी या सरकारी कॉलेजों के प्रोफेसरों को सहायता प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने दिया कलेक्टर को आदेश
कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में बताया कि लाइब्रेरी की योजना अभी भी प्रगति पर है. उन्होंने भंवरकुआं क्षेत्र में एक सुसज्जित लाइब्रेरी की आवश्यकता पर जोर दिया. कलेक्टर सिंह ने ये भी बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप जल्द ही भंवरकुआं क्षेत्र में लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी और इसके लिए उपयुक्त स्थान की तलाश शुरू हो चुकी है.
इंदौर में 14 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार मेला
बुधवार 14 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. ये मेला जिला रोजगार कार्यालय परिसर (जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के पास) पोलो ग्राउंड में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. उप संचालक रोजगार पीएस मंडलोई ने बताया कि रोजगार मेले में म्यूज फाउंडेशन, वेंचर फिनकॉर्प, रघुवंश इंटरप्राइजेज, आदिनाथ पॉलीप्लास्ट, अनुदीप फाउंडेशन, श्याम (टाटा) ऑटोमोटिव, मैनपावर सर्विसेज (एसजीएस), जस्ट डायल आदि अनेक प्रतिष्ठित कंपनियां 300 से अधिक विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी.
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर
इन पदों में सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेक्नीशियन, सेल्स, टीम लीडर, ड्राइवर, बैक ऑफिस, सुरक्षा गार्ड, हेल्पर, ऑफिस बॉय आदि शामिल हैं. आकर्षक वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों का साक्षात्कार लेंगे तथा प्रारंभिक चयन करेंगे.
आवेदन के लिए ये लोग है योग्य
18 से 40 वर्ष की आयु के आवेदक, जिन्होंने कक्षा 8 से पोस्ट ग्रेजुएशन तक किसी भी विषय में उत्तीर्णता प्राप्त की हो और तकनीकी योग्यता वाले आवेदक भी उपरोक्त पदों के लिए रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं और अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. रोजगार मेले में भाग लेने वाले आवेदकों को अपने साथ अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र, बायोडाटा की प्रतियां और अन्य प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड आदि की फोटोकॉपी साथ लानी होगी.
ये भी पढ़े: 'करोड़ों भारतीयों की...', नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर क्या बोले CM मोहन यादव?