Job Fair: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, इंदौर में 23 सितंबर को लगने वाला है रोजगार मेला, जानें- कौन कर सकता है आवेदन
इंदौर में 23 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस जॉब फेयर में नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी और 300 से ज्यादा विभिन्न पदों के लिए भर्ती करेंगी.
![Job Fair: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, इंदौर में 23 सितंबर को लगने वाला है रोजगार मेला, जानें- कौन कर सकता है आवेदन Madhya Pradesh, Indore job fair on 23 September at pologround, know all details Job Fair: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, इंदौर में 23 सितंबर को लगने वाला है रोजगार मेला, जानें- कौन कर सकता है आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/ccbc26c99ddd57785b28dcdb5b14f83c1663654276421349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Job Fair in Indore: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में डिस्ट्रिक्ट एम्पलॉयमेंट ऑफिस की ओर से एक दिवसीय लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जॉब फेयर का आयोजन 23 सितंबर 2022 (शुक्रवार) को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 03 बजे तक पोलोग्राउंड स्थित जिला रोजगार कार्यालय परिसर (जिला उद्योग केंद्र-डीआईसी के पास) में किया जाएगा.
300 से ज्यादा विभिन्य पदों के लिए होगा इंटरव्यू
जिला रोजगार कार्यालय और उप निदेशक पीएस मंडलोई ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि मेले में एआईसीटीएसएल (पर्पल), लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स, अमय एंटरप्राइजेज, फ्लिपकार्ट और डेक्कन टेक्नो, इंस्टा कनेक्ट आदि प्राइवेट क्षेत्र की कई नामी कंपनियां भाग लेंगी. मेले के जरिये 300 से ज्यादा विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा. इन पदों में सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेक्निशियन, टेलीकॉलर, टीम लीडर, डिलीवरी बॉय, ऑपरेटर और हैवी ड्राइवर आदि शामिल हैं. आकर्षक वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी कंपनियों के प्रतिनिधि इंटरव्यू के बाद शुरू में उम्मीदवारों का चयन करेंगे.
कौन कर सकते हैं रोजगार मेले के लिए आवेदन
रोजगार मेले में किसी भी विषय में 10वीं से पोस्ट ग्रेजुएशन तक 18 से 35 वर्ष की आयु के आवेदक एवं आई.टी.आई. वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन आदि आवेदन कर सकते हैं. ड्राइवर की पोस्ट के लिए पांचवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए हैवी लाइसेंस अनिवार्य है. आवेदक उपरोक्त पदों के लिए मेले में भाग लेकर योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
रोजगार मेले के लिए कौन से प्रमाण पत्र लाने हैं अनिवार्य
रोजगार मेले में भाग लेने वाले आवेदकों को अपनी सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी और अन्य प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड आदि प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी साथ लानी होगी. मेले में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)