MP News: मध्य प्रदेश में मेट्रो ट्रेन की आस लगाये बैठे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. उज्जैन-इंदौर के बीच मेट्रो सेवा (Metro Service between Ujjain and Indore) पर बड़ा अपडेट सामने आया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने दावा किया है कि मेट्रो ट्रेन की सेवा सिंहस्थ (Simhastha 2028) से पहले शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मेट्रो चलने से सड़क पर यातायात का दबाव भी कम रहेगा. मेट्रो ट्रेन के बाद भविष्य में दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी.


मुख्यमंत्री ने इंदौर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित स्थानीय विधायक मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों में तेजी लाने और प्रत्येक विधानसभा में अलग-अलग विकास कार्य चिह्नित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सिंहस्थ महापर्व हिंदुओं का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है.


उज्जैन-इंदौर के बीच कब दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन?  


सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए उज्जैन, इंदौर, देवास, शाजापुर सहित आसपास के जिलों में विकास कार्य किये जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के अन्य नगरों में भी विकास कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि उज्जैन-इंदौर के बीच मेट्रो ट्रेन का संचालन सिंहस्थ 2028 से पहले शुरू हो जाएगा. उज्जैन-इंदौर के बीच सिक्स लेन भी मंजूर हो चुका है. उन्होंने इंदौर मेट्रो की स्थिति की भी जानकारी ली. 




सिंहस्थ देश नहीं दुनिया भी देखेगी-सीएम 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस बार सिंहस्थ 2028 में 14 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सड़क, रेल और हवाई मार्ग की कनेक्टिविटी और भी मजबूत की जा रही है. इस बार सिंहस्थ 2028 का आयोजन देश ही नहीं बल्कि विश्व भर के लोग देखेंगे. उन्होंने बताया कि उज्जैन में सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की जा चुकी है.


ये भी पढ़ें-


सिंगरौली में सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज से मांगे पैसे, नहीं देने पर गंभीर हालत में सड़क पर उतारा, Video Viral