Watch: पति-पत्नी में नहीं खत्म हो रहा था विवाद, पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया ऐसा उपाय, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो
MP Viral Video: सोशल मीडिया पर कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे पति पत्नी के बीच झगडे को सुलझाने का अनुष्ठान बता रहे है ।
Pandit Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) इन दिनों सुर्खियों में हैं. मध्य प्रदेश के चितावलिया हेमा गांव में 16 फरवरी से 22 फरवरी तक रुद्राक्ष वितरण और शिव महापुराण कथा के उनके आयोजन ने मीडिया में काफी जगह बनायी. बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है. उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पंडित मिश्रा पति पत्नी के बीच झगडे को सुलझाने का उपाय देते हैं.
श्रीफल से बढ़ेगा पति पत्नी में प्यार
वीडियो में पंडित मिश्रा कहते है कि यदि घर में तनाव चल रहा है, पति पत्नी का झगड़ा अदालत तक पहुंच गया है, या बात तलाक तक पहुंच गयी है तो एक श्रीफल से इन सब चिंताओं का निवारण हो जायेगा . उन्होंने बताया कि ऐसे घरवालों को एक श्रीफल पर पति पत्नी के नाम और तुमरुका जी का नाम लेकर लच्छा मौली लपेट लेना चाहिए. इसके बाद उसे पूरे घर में घुमाया जाये. पंडित जी दवा करते है कि यदि उस श्रीफल को फिर शंकर जी के मंदिर में समर्पित कर दिया जाए तो पति पत्नी में प्यार बढ़ने लगेगा. अगर तलाक की भी बात चल रही होगी तो वो बात भी सुलझ जाएगी.
पहले भी उपायों वाली वीडियो वायरल हुई है
इससे पहले भी पंडित प्रदीप मिश्रा की परीक्षा में पास होने के उपाय की वीडियो काफी वायरल हुई थी. उन्होंने उपाय दिया कि अगर आपका बच्चे परीक्षा देने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक काली मिर्ची भगवान शिव को समर्पित कर दें और एक काली मिर्ची घर की चौखट पर रख दें. इसके बाद अगर आप अपना उल्टा पांव रखकर 'श्री शिवाय नमस्तुभ्यं' कहकर निकलगे तो पंडित प्रदीप मिश्रा दावा करते है कि आप परीक्षा में कभी फेल नहीं होंगे. इस वीडियो पर भी पंडित जी के समर्थकों ने खूब प्यार दिया.