Pathaan Release: इंदौर सहित देशभर में आज शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई है. इसको लेकर फैंस में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि इंदौर में सपना संगीता टॉकीज के सामने एक हिंदू संगठन द्वारा बड़े पैमाने पर फिल्म का विरोध हुआ है. इसके बाद सुबह 9 बजे का शो रद्द कर दिया गया है.  मिली जानकारी के मुताबिक, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए जाने के बावजूद पहला दिन का पहला शो रद्द कर दिया गया है.






यूपी में भी फिल्म का विरोध


वहीं, यूपी के आगरा में शाहरुख खान की नयी फिल्म ‘पठान’ का विरोध कर रहे दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आगरा में फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उसे फाड़े. हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि संगठन किसी कीमत पर ‘पठान’ फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे, वहीं बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दिग्दिविजय नाथ तिवारी ने कहा कि वह आर उनके संगठन के कार्यकर्ता भी फिल्म का विरोध करते हैं. पुलिस ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता आज कई सिनेमाघरों पर पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ डाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटाया.



'पठान' विवाद पर हो रहा बवाल


शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' विवादों में भी है. दरअसल, फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका पादुकोण के ऑरेंज बिकिनी पहनने पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि ये सब दृश्य लोगों की मानसिकता खराब कर सकते हैं. इसके अलावा गुजरात के मल्टीप्लेक्स मालिकों को डर है कि कहीं यह पूरा विवाद हाथ से न निकल जाए. ऐसे में उन्होंने गुजरात के सीएम से सिनेमाघरों में कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की. उन्हें डर था कि कहीं लोग सिनेमाघरों के बाहर शाहरुख खान की इस फिल्म का विरोध न कर दें.