Watch: भक्त ने बताया- कैसे हुआ भगवान शिव का चमत्कार, पंडित प्रदीप मिश्रा के पर्चे ने खोले कई राज
Pradeep Mishra Video: कुबरेश्वर धाम में लखनऊ से एक जोड़ा आया था. उन्होंने शिवजी की उन पर हुई कृपा का एक वाक्य सब को सुनाया. जगदंबा प्रसाद ने बताया कि वो अपनी पत्नी के कान में शिव कथा सुनाया करते थे.
![Watch: भक्त ने बताया- कैसे हुआ भगवान शिव का चमत्कार, पंडित प्रदीप मिश्रा के पर्चे ने खोले कई राज Pradeep mishra sehore maharaj Shree Shivay Namastubhyam Mantra cure wife illness viral video Watch: भक्त ने बताया- कैसे हुआ भगवान शिव का चमत्कार, पंडित प्रदीप मिश्रा के पर्चे ने खोले कई राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/218265129b9b21fdca1a748edd163b0b1678953760381664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kubereshwar Dham Pradeep Mishra Video: कुबरेश्वर धाम के महाराज प्रदीप मिश्रा के दरबार में हज़ारों की संख्या में लोग आते है. वहां ऐसे लोग भी आते है जिनकी जिंदगी में उनकी कथा का प्रभाव पड़ा है. ऐसे ही एक जोड़ा दरबार में आया था. जगदंबा प्रसाद गुप्ता अपनी पत्नी संजू गुप्ता लखनऊ से कुबरेश्वर धाम आये थे. उन्होंने दरबार में शिवजी की कृपा का एक वाक्य सबको सुनाया.
शरीर में थी कई दिक्कतें
जगदंबा प्रसाद ने बताया कि उनकी अपनी पत्नी संजू गुप्ता की बीमारी बहुत भारी थी. लिवर में इन्फेक्शन था और पानी भर गया था. गॉल ब्लैडर में गाठ बन गयी थी. सारी जांच की रिपोर्ट उन्होंने पत्र के साथ लगा रखी है. दरबार में पत्र लिखने वाला व्यक्ति जगदंबा प्रसाद गुप्ता मौजूद था. उन्होंने दरबार में बैठे लोगों को उस दिन का वाक्य बताया जिस दिन उनकी पत्नी संजू गुप्ता का आपरेशन होने वाला था.
आपरेशन हाल में क्या चमत्कार हुआ
जगदंबा प्रसाद ने बताया कि वो आपरेशन हाल के बाहर बैठकर श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप कर रह था. तभी कोई उन्हें डॉक्टर के यहां से बुलाने आता है. जगदंबा प्रसाद गुप्ता बताते है कि डॉक्टर ने उससे कहा कि कोई उसका हाथ आपरेशन करने से रोक रहा है. वो कहते है कि उन्हें एहसास हो रहा है कि ये गलत आपरेशन हो रहा है और मरीज सही है. डॉक्टर कहता है कि एक बार फिर से संजू गुप्ता के सारे टेस्ट कराने चाहिए. फिर से जांच करने के बाद जब डॉक्टर ने टेस्ट रिजल्ट देखे तो उसने कहा कि अब कोई आपरेशन की जरूरत नहीं है. संजू गुप्ता अब स्वस्थ है. जगदंबा प्रसाद ने बताया कि वो अपनी पत्नी के कान में शिव कथा सुनाया करते थे.
ये भी पढ़ें -
Watch: कोमा में पड़ा व्यक्ति हो गया ठीक, पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण में किया चमत्कारी दावा, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)