Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live: 'इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान साबित की', प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

Pravasi Bharatiya Sammelan Indore Live: इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम के पहुंचने में भी देरी हो रही है. पीएम मोदी निर्धारित कार्यक्रम से करीब एक घंटे देरी से पहुंचेंगे.

ABP Live Last Updated: 09 Jan 2023 01:00 PM
जी-20 को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

जी-20 को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जी20 को डिप्लोमेटिक नहीं बल्कि जनभागीदारी का आयोजन बनाना है. दुनिया के देश अतिथि देवो भव का दर्शन करेंगे. आप उन्हें बता सकते हैं. इससे उन्हें यहां आने से पहले भारत के महत्व और अपनत्व का अनुभव होगा. जी20 समिट में 200 बैठकें होंगी. अलग-अलग शहरों में जाएंगे.  प्रवासी भारतीय उन्हें लौटने पर बुलाए. उनके अनुभव सुने. उनके साथ हमारे बंधन को और मजबूत करने का अवसर बन जाएगा. 

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: बदलती दुनिया में आपकी जिम्मेदीरी अहम: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'बदलती दुनिया में आपकी जिम्मेदीरी अहम है. आपको भारत के बार में और जानना होगा. पूरा विश्व इंतजार कर रहा है देख रहा है कि कैसी भारतीय आगे बढ़ रहे हैं.' स्पेस के फ्यूचर की बात होती है, तो भारत की चर्चा स्पेस टेक्नोलॉजी के मोस्ट एडवांस देशों में होती है. भारत 100-100 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च कर रहा है. सॉफ्टवेयर और डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमारी ताकत दुनिया देख रही है. आप इसका बहुत बड़ा जरिया है.

इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान साबित की: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान साबित की है. खाने-पीने के मामले में इंदौर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाजवाब है, यहां पोहे का पैशन, कचोरी, समोसे, शिकंजी, जिसने भी इसे देखा, उसके मुंह का पानी नहीं रुका. जिसने इसे चखा, उसने कहीं मुडकर नहीं देखा. 56 दुकान, सराफा प्रसिद्ध है ही. कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं. मुझे यकीन है कि आप यहां के अनुभव नहीं भूलेंगे. औरों को भी यहां आने को भेजेंगे. 

पीएम मोदी ने बोले- 'हमारे लिए पूरा संसार ही स्वदेश है'

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए पूरा संसार ही स्वदेश है. पिछले कुछ सालों से भारत ने जो विकास हासिल की है, वो अभूतपूर्ण है. हमने सभ्यता के समागम के महत्व को समझा. हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी. हम असीम लगने वाले समंदर के पार गए. व्यावसायिक संबंध कैसे साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकते हैं, यह भारत ने और भारतीयों ने करके दिखाया. 

लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'आशा करता हूं कि आप सब वहां जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लेंगे. वैसे हम सभी जिस शहर में है, वह भी अपने आपमें अद्भुत है. लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है. यह वह दौर है जो समय से आगे चलता है. फिर भी विरासत को समेटे रहता है.' 

पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों का किया स्वागत

पीएम मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने कहा कि करीब चार वर्षों के बाद ये कार्यक्रम हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा, 'चार वर्षों के बाद मूल स्वरूप में, पूरी भव्यता के साथ लौट रहा है. अपनों के आमने-सामने की मुलाकात का, आमने-सामने की बात का अलग ही आनंद होता है.'

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने किया लोगों को संबोधित

गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने मध्यप्रदेश और इंदौर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया. मोहनदास करमचंद गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. 107 साल पहले शारीरिक रूप से कमजोर दिखने वाले लेकिन मानसिक रूप से दृढ़ गांधी घर लौटे थे. उन्होंने देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: पीएम मोदी के नेतृत्व में वन प्लानेट, वन फैमिली, वन फ्यूचर की दिशा में काम करेगा भारत: सूरीनाम के राष्ट्रपति

सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, आपके नेतृत्व में जी20 निश्चित तौर पर वन प्लानेट, वन फैमिली, वन फ्यूचर की दिशा में काम करेगा. वसुधैव कुटुंबकम के लिए काम करेगा. दुनिया एक परिवार है. मानव जीवन बहुमूल्य है.'

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: 'जननी और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है', सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी का बयान

सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जननी और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है. मैं एमपी और भारत सरकार का आभारी हूं, जो आदर-सत्कार मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल को मिला है. यह सम्मेलन हम दोनों देशों के आपसी सहयोग को बढ़ाने में मदद करेगा.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: इंदौर ने अपने दिल ही नहीं घरों के दरवाजे भी खोले हैं: सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने कहा, 'आज मध्यप्रदेश और इंदौर में अमृत काल में अमृत बरस रहा है. इंदौर ने अपने दिल ही नहीं घरों के दरवाजे भी खोले हैं. इंदौर में झगड़ा इस बात का था कि होटल में क्यों ठहरा रहे हो? अद्भुत उत्साह और उमंग का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि युद्ध नहीं शांति चाहिए. यूक्रेन और रूस का युद्ध हुआ तो हमारे मंत्री कैसे निकले. छात्रों और विद्यार्थी बेटों ने तिरंगा लेकर निकल गए. रूस की फौजें भी रूक गई.  यूक्रेन भी ठिठक गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का नेतृत्व करें. हॉल छोटा पड़ गया.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे कार्यक्रम को संबोधित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंदौर के लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, तो एमपी ने इसका रोडमैप बना लिया. पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत बन रहा है.

Indore Pravasi Sammelan Live: विदेश मंत्री ने किया पीएम मोदी का स्वागत

विदेश मंत्री लोगों को संबोधित कर रहे हैं. एस जयशंकर ने कहा कि पीएम मो वीजन और नेतृत्व में भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचे में पूरी सफलता मिलेगी. 

Indore Pravasi Sammelan Live: मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद हैं.

Indore Pravasi Sammelan Live: एक साथ मंच शेयर कर रहे हैं पीएम मोदी और सीएम शिवराज

प्रवासी सम्मेलन में पीएम मोदी शामिल हो चुके हैं. पीएम मोदी और सीएम शिवराज एक साथ मंच शेयर कर रहे हैं. 

Indore Pravasi Sammelan Live: इंदौर एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज ने किया पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया है. सीएम शिवराज और पीएम मोदी की तस्वीरें अब सामने आया है.





Indore Pravasi Sammelan Live: कुछ ही मिनटों में प्रवासी सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी अब से कुछ ही देर में प्रवासी सम्मेलन में शामिल होंगे. यहां वे प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे.

Indore Pravasi Sammelan Live: प्राधनमंत्री मोदी का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया स्वागत

प्राधनमंत्री मोदी का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया है. प्रधानमंत्री मोदी का खाफिला अरविंद चौराहे से निकल रहा है.

Pravasi Bhartiya Sammelan Live:  प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

 प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंच गए हैं. मौसम ख़राब होने के कारण वे देरी से यहां पहुंचे हैं.

Indore Pravasi Sammelan Live: भारत के प्रवासी युवाओं ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है: सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत के प्रवासी युवाओं ने अपनी प्रतिभा के दम पर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है. कई जगह ऐसी स्थिति निर्मित हो गई है कि यदि भारतीय न हों तो काम ही ठप हो जाए.





Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पधारों म्हारा घर अभियान की पहल

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पधारों म्हारा घर अभियान की पहल अतिथि देवो भव की तर्ज पर की गई है. जिसके तहत करीब शहर के 75 घरों के द्वारा अपने घरों में प्रवासी के लिए ठहरने के लिए अपनी सहमति दे दी है. दरअसल प्रवासी भारतीय सम्मेलन की मेजबानी इंदौर शहर को मिली है. जिसके लिए इंदौर आने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए स्वागत सत्कार में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता. इसके लिए अनूठे प्रयास  किए जा रहे. आने वाले मेहमानों को अपनापन लगे इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पधारो म्हारा घर अभियान चलाया है. जिसके लिए शहर के 75 घरों को तय किया गया है जिसमें करीब 40 मकानों में अतिथि आ भी चुके है.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: प्रवासी सम्मेलन के आखिरी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी संबोधित

प्रवासी सम्मेलन के आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगी. अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम कर रहे 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया जाएगा, जिसके बाद इस आयोजन का समापन होगा.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: सीएम शिवराज ने पीएम मोदी के इंदौर दौरे को लेकर किया ट्वीट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंदौर दौरे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, '17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने इंदौर पधार रहे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए धरा हर्षित, वातावरण गुंजित और हम गौरवान्वित हैं.


Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: एक घंटे देरी से होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी का कार्यक्रम एक घंटे देरी से होगा. मौसम ख़राब होने के कारण देरी से यहां पहुंचेंगे. पीएम मोदी इंदौर में 11.10 तक पहुंच सकते हैं.

बैकग्राउंड

Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Updates: इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम के पहुंचने में भी देरी हो रही है. पीएम मोदी निर्धारित कार्यक्रम से करीब एक घंटे देरी से पहुंचेंगे. पहले पीएम मोदी को 10 बजे तक पहुंचाना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबसे कुछ ही देर में इंदौर पहुंचेंगे जहां उनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री उनका स्वागत करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम करीब चार से पांच घंटे इंदौर में रहेंगे.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंदौर दौरे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, '17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने इंदौर पधार रहे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए धरा हर्षित, वातावरण गुंजित और हम गौरवान्वित हैं.


आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल


प्रवासी सम्मेलन के आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगी. अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम कर रहे 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया जाएगा. जिसके बाद इस आयोजन का समापन होगा.


प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पधारों म्हारा घर अभियान की पहल अतिथि देवो भव की तर्ज पर की गई है. जिसके तहत करीब शहर के 75 घरों के द्वारा अपने घरों में प्रवासी के लिए ठहरने के लिए अपनी सहमति दे दी है. दरअसल प्रवासी भारतीय सम्मेलन की मेजबानी इंदौर शहर को मिली है. जिसके लिए इंदौर आने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए स्वागत सत्कार में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता. इसके लिए अनूठे प्रयास  किए जा रहे. आने वाले मेहमानों को अपनापन लगे इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पधारो म्हारा घर अभियान चलाया है. जिसके लिए शहर के 75 घरों को तय किया गया है जिसमें करीब 40 मकानों में अतिथि आ भी चुके है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.