Pravasi Bharatiya Divas 2023 Highlights: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 प्रवासी भारतीयों को किया सम्मानित, CM शिवराज बोले- 'मेरा मन भावविभोर है'
Indore Pravasi Bharatiya Divas 2023 Highlights: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 10 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में हिस्सा लेंगी.
LIVE
Background
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Highlights: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 10 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को जारी बयान में यह बात कही गई है. बयान के अनुसार, सम्मेलन से इतर सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट करेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू मध्यप्रदेश के इंदौर में 17वां प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) के मौके पर सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से मुलाकात की. बैठक में दोनों नेताओं ने हाइड्रोकार्बन, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल पहल और आईसीटी, और क्षमता निर्माण सहित आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की. राष्ट्रपति संतोखी 7 से 14 जनवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं, और पीबीडी में विशिष्ट अतिथि हैं.
पीएम मोदी ने कही ये बात
प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबिधत करने बीते दिन पीएम मोदी इंदौर (PM Modi in Indore) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आशा करता हूं कि आप सब वहां जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लेंगे. वैसे हम सभी जिस शहर में है, वह भी अपने आपमें अद्भुत है. लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है. यह वह दौर है जो समय से आगे चलता है. फिर भी विरासत को समेटे रहता है.'
सूरीनाम ने की भारत की सराहना
सूरीनाम ने भारत द्वारा सूरीनाम द्वारा लिए गए ऋणों के पुनर्गठन की सराहना की. अपनी यात्रा के दौरान, संतोखी 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ चर्चा करेंगे और समापन सत्र और प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार समारोह में भाग लेंगे. वह इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में भी शामिल होंगे. इसके बाद वह अहमदाबाद और नई दिल्ली जाएंगे.
27 प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन सत्र में 27 प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है.
Indore | President Droupadi Murmu confers Pravasi Bharatiya Samman awards pic.twitter.com/YTb3K725QY
— ANI (@ANI) January 10, 2023
Watch: जब इंदौर शहर में हुई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की एंट्री
Watch: जब इंदौर शहर में हुई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की एंट्री
View this post on Instagram
मप्र में कुवैत की कंपनी 26 हजार करोड़ के निवेश को तैयार
मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने आए कई कंपनियों के प्रतिनिधि राज्य में निवेश के लिए तैयार हैं. कुवैत की एक कंपनी राज्य में लगभग 26 हजार करोड़ का निवेश करेगी, जिससे ढाई हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गल्फ ल्यूब्स और कुवैत बेस्ड एनबीटीसी कम्पनी की मलेशिया बेस्ड सेंट्रल इंडिया फर्टिलाइजर्स एंड रिफायनरी कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.वी.वी. सत्यनारायण से प्रदेश में निवेश के संबंध में वन-टू-वन चर्चा की.
राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान मौजूद रहेंगे ये नेता
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
राष्ट्रपति मुर्मू इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जारी 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र को मंगलवार को संबोधित करेंगी. मुर्मू यहां मध्य प्रदेश में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. वह दोपहर में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से भी मिलने वाली हैं. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, समापन सत्र को संबोधित करने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार भी प्रदान करेंगी.