Pravasi Bharatiya Divas 2023: 'इंदौर शहर नहीं एक दौर', प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोले PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान साबित की है. खाने-पीने के मामले में इंदौर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाजवाब है.'
![Pravasi Bharatiya Divas 2023: 'इंदौर शहर नहीं एक दौर', प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोले PM मोदी Pravasi Bharatiya Divas 2023 pm modi said indore is not just a city but an era Pravasi Bharatiya Divas 2023: 'इंदौर शहर नहीं एक दौर', प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोले PM मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/80c8d04fb886f3f34437c8c1d37770651673251067945208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi in Pravasi Bharatiya Divas 2023: प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबिधत करने आज पीएम मोदी इंदौर (PM Modi in Indore) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आशा करता हूं कि आप सब वहां जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लेंगे. वैसे हम सभी जिस शहर में है, वह भी अपने आपमें अद्भुत है. लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है. यह वह दौर है जो समय से आगे चलता है. फिर भी विरासत को समेटे रहता है.'
इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान साबित की: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान साबित की है. खाने-पीने के मामले में इंदौर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाजवाब है, यहां पोहे का पैशन, कचोरी, समोसे, शिकंजी, जिसने भी इसे देखा, उसके मुंह का पानी नहीं रुका. जिसने इसे चखा, उसने कहीं मुडकर नहीं देखा. 56 दुकान, सराफा प्रसिद्ध है ही. कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं. मुझे यकीन है कि आप यहां के अनुभव नहीं भूलेंगे. औरों को भी यहां आने को भेजेंगे.
बदलती दुनिया में आपकी जिम्मेदीरी अहम: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'बदलती दुनिया में आपकी जिम्मेदीरी अहम है. आपको भारत के बार में और जानना होगा. पूरा विश्व इंतजार कर रहा है देख रहा है कि कैसी भारतीय आगे बढ़ रहे हैं.' स्पेस के फ्यूचर की बात होती है, तो भारत की चर्चा स्पेस टेक्नोलॉजी के मोस्ट एडवांस देशों में होती है. भारत 100-100 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च कर रहा है. सॉफ्टवेयर और डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमारी ताकत दुनिया देख रही है. आप इसका बहुत बड़ा जरिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)