Rahul Dravid enjoys food at 56 Dukan: पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली के बाद अब इंदौर के स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट मैच के लिए उतरेगी. इन मैचों के ब्रेक के बीच भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ शहर के मशहूर और जायकेदार खाने का मज़ा उठाते हुए दिखे. द्रविड़ वहाँ की प्रसिद्ध 56 दुकान पर नाश्ता करने के लिए पहुंचे थे. देखते ही देखते वहाँ उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया. 


द्रविड़ ने उठाया लोकल खाने का मज़ा


भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च को होने वाले टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंदौर पहुंच गयी हैं. भारतीय टीम के कोच और इंदौर में जन्मे राहुल द्रविड़ इस बीच वहाँ की मशहूर दुकान में ब्रेकफास्ट करने पहुंचे. बताया जा रहा हैं कि राहुल द्रविड़ अपनी टीम के साथ स्टेडियम जाने के लिए निकले थे. लेकिन बीच में उनका मन वहाँ की नामी 56 दुकान से खाना खाने का कर गया. इसके बाद उन्होंने वही नाश्ता किया. उन्होंने वहाँ के पोहा और जलेबी का लुत्फ उठाया. इस समय उनके साथ 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. 56 दुकान के फूड जोन पर राहुल द्रविड़ ने इंदौरी खानपान की भी जमकर तारीफ की. 




बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी शुरू 


भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम टेस्ट में खेला जाएगा. सीरीज में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया को दिल्ली टेस्ट के बाद ब्रेक दिया गया था. तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने होल्कर स्टेडियम में आज से अभ्यास सत्र शुरू कर दिया हैं. शहर में मैच को लेकर खासा उत्साह हैं. अब तक तीसरे टेस्ट मैच की काफी टिकट बिक चुकी हैं. 


यह भी पढ़ें -
Watch: 'आपके भाई का होगा पुनर्जन्म, बेटे बनकर दोबारा घर में आएंगे', धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारी दावे का वीडियो वायरल