Indore Swine Flu Cases: इंदौर में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी के साथ महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब (Mahatma Gandhi Memorial Medical College Virology Laboratory) में संदिग्ध सैंपलों की आमद भी बढ़ रही है. गौरतलब है कि लैब को प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) से रोज औसतन 20 से 25 एच1एन1 (H1N1) या स्वाइन फ्लू के संदिग्ध सैंपल मिल रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि प्राइवेट अस्पतालों में पॉजिटिव टेस्ट किए गए लोगों के सैंपल भी इस बार टेस्ट के लिए एमजीएमसी (MGMMC) की लैब में भेजे जा रहे हैं.


मामले बढ़ने पर भी चिंता की नहीं है कोई बात
बता दें कि पिछले दो सालों के टेस्ट के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए इस साल डेली टेस्टिंग नंबर काफी हाई है. पिछले दो वर्षों में 2021 और 2020 में कुल मिलाकर 221 सैंपल का टेस्ट किया गया था. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एमजीएम के डीन डॉ संजय दीक्षित का कहना है कि, "प्राइवेट अस्पतालों से सैंपल्स  की अधिक आमद के कारण मेडिकल कॉलेजों की वायरोलॉजी लैब में भी सैंपल टेस्ट बढ़ गया है." "इससे इस साल संख्या में वृद्धि हो सकती है. डॉ दीक्षित ने ये भी कहा कि, “हालांकि, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वायरस एक एंडेमिक स्टेज में है और शायद ही कोई मृत्यु इससे होगी. हर साल वायरस संक्रमण संख्या में मामूली मौसमी वृद्धि होती ही है.”


इस साल इंदौर में अब तक 16 स्वाइन फ्लू के मामले आए
डॉ दीक्षित ने कहा कि, “ महामारी के दौरान दो साल के अंतराल के बाद इस साल जिले में अब तक लगभग 16 स्वाइन फ्लू के मामले दर्ज किए गए हैं. रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले साल, राज्य में केवल दो स्वाइन फ्लू के मामले दर्ज किए गए थे.


ये भी पढ़ें


Indore News: इंदौर में e-Vehicle इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी, अब घरेलू बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल कर चार्ज कर सकते हैं गाड़ी


Indore Sanchi Milk Price Hike: अमूल-मदर डेयरी के बाद अब इंदौर में सांची दूध के बढ़े रेट, जानिए-कितने रुपये का किया गया इजाफा?