Shivraj Singh Chouhan Education:शिवराज सिंह चौहान राजनीति के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में उनका कद बेहद ऊंचा है. वह प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर चौथी बार सत्ता संभाल रहे हैं. वैसे बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की शिक्षा की करें तो वे उच्च शिक्षित होने के साथ ही गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं. चलिए जानते हैं सीएम शिवराज सिंह ने कहां से और कितनी पढ़ाई की है.
शिवराज सिंह चौहान खेती-किसानी से जुड़े समुदाय से हैं
5 मार्च, 1959 को शिवराज सिह का जन्म मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के जैत गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रेम सिंह चौहान और माता का नाम सुंदर बाई चौहान है. शिवराज सिंह चौहान कीर समुदाय से तालल्कुक रखते हैं जो खेती-किसानी से जुडा समुदाय माना जाता है.
शिवराज सिंह चौहान ने कितनी पढ़ाई की है
बता दे कि शिवराज सिंह चौहान ने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से एम ए की पढाई की है. उन्होंने दर्शनशास्त्र से एमए में गोल्ड मेडल भी जीता था. हालांकि वह पेशे से एग्रीकल्चरिस्ट यानी कृषक ही रहे हैं.
मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा बार सीएम बने हैं शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाले वाले पहले सीएम हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बार सीएम बनने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. 24 मार्च 2020 को शिवराज सिंह चौहान ने सूबे के सीएम के तौर पर चौथी बार शपथ थी.
ये भी पढ़ें