Ladli Bahana Yojana: मुख्यमंत्री शिवारज सिंह चौहान के जन्मदिन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य की महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है. लाडली बहन योजना के शुरू होने से पहले कांग्रेस ने बड़ा एलान किया. पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस की सत्ता वापस आने पर महिलाओं को प्रति माह 18 हजार रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने वार्षिक सहायता देने के लिए योजना शुरू करने का वादा किया.


इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के मकसद से हर महीने एक हजार रुपये देने की घोषणा की थी. इस योजना का लाभ लेने के लिए आज से आवेदन भी शुरू हो गए हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए एमपी कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ के हवाले से कहा, 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹18000 की आर्थिक सहायता दी जायेगी. यह संसार की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना होगी.' इससे पहले राज्य की बाजेपी सरकार ने कहा था कि राज्य की महिलाओं की आर्थिक सहायता करना हमारा कर्तव्य है और इसके लिए हम हर महीने बहनों के खाते में पैसे भेजेंगे. हालांकि, आपको बता दें कि केवल एमपी की महिलाएं ही इस योजना का लाभ ले सकती हैं.


इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसस पहले सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस राज्य की महिलाओं को लुभाने की कोशिश कर रही है.


जानें- क्या है पात्रता?



  • महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए

  • आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बैंक के खाते की जानकारी, बिजली का बिल, आय प्रमाण डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.

  • इस योजना के तहत किसी भी वर्ग की महिला आवेदन कर सकती है.

  • सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की गरीब महिलाएं पात्र होंगी.

  • 5 साल में इन महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपए जाएंगे.