Bollywood Singer Shirley Setia in Indore: इंदौर के एक प्राइवेट कॉलेज के एनुअल फंक्शन (Annual Fest) का आयोजन डकाच्या कैम्पस (Dakachya Campus) में किया गया था. कॉलेज के इस आयोजन में 13 से 14 जनवरी तर लाइव कंसर्ट के साथ अलग-अलग स्पोर्ट्स और कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया था. इस लाइव कंसर्ट में युवा सिंगर शर्ली सेतिया (Shirley Setia) को बुलाया गया था. सिंगर शर्ली (Bollywood Singer Shirley Setia) ने अपने गानों से ऐसा समा बांधा की कॉलेज का एक-एक छात्र उनके गानों पर थिरकने से नहीं रोक पाया. कॉलेज छात्रों ने जम कर मस्ती किए.
सिंगर शर्ली सेतिया के गानों पर छात्रों ने खुब जम कर डांस किए. कॉलेज फेस्ट (Indore College Fest) में सिंगर शर्ली सेतिया मंच पर शार्ट ड्रेस में नजर आई थीं. शर्ली इस शार्ट ड्रेस में बहुत अच्छी लग रही थी. शर्ली की ग्लैमरस लूक देख सभी छात्र उनको बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत सिंगर का टैग दिया. बता दें कि लाइव कंसर्ट में शर्ली सेतिया की आवाज का ऐसा जादू चला की कॉलेज के छात्र खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएं. शर्ली ने मंच पर आशिकी फिल्म के अब तुम ही हो...गाने की शानदार पेशकश की. इसके बाद गीत की जादूगरी ने रीमिक्स सांग से समा बांधा.
शर्ली सेतिया करती हैं फैंस के दिलों पर राज
शर्ली बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर है. शर्ली अपने गानों से हमेशा से ही फैंस के दिलों पर राज करती हैं. उन्होंने कॉलेज के कंसर्ट में भी खूब जलवा बिखेरा और सभी को अपने गानों पर नाचने के लिए मजबूर कर दी थी. गानों के अलावा शर्ली के शार्ट ड्रेस पर सबकी नजर टिक गई थी. शर्ली शार्ट ड्रेस में क्या खूब लग रही थीं. उनके गानों ने ऐसा जादू चलाया कि सभी दंग रह गए और खुद को नाचने से नहीं रोक सकें.
40 से ज्यादा कॉलेज के छात्रों ने लिया था हिस्सा
एनुअल फंक्शन का आयोजन सभी छात्रों को अपने हुनर को पेश करने का मौका दिया था. इस कॉलेज के फेस्ट में स्पोर्ट्स फेस्ट में शहर के 40 से ज्यादा कॉलेज के छात्रों ने फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया थे. जय उत्सव में इंदौर के बहुत से कॉलेज के छात्र हिस्सा लिए थे. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों में अपने हुनर के दम पर जीत हासिल की.
इंदौर के फेस्ट में नाटक का भी किया गया आयोजन
इंदौर के जय फेस्ट में खासतौर पर स्पोर्ट्स में 40 से ज्यादा कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया था. हिस्सा लेने वाले छात्रों ने खूब जम कर खेलें और अपने दम पर जीत हासिल की. जय फेस्ट में नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. छात्रों ने नाटक के जरिए विभिन्न मुद्दों पर संदेश दिए. जय फेस्ट में डांस का भी प्रतियोगिता हुआ था. इस डांस प्रतियोगिता में छात्रों ने देशभक्ति और समूह डांस भी किया और लोगों का दिल जीत लिया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिए छात्र
छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक (Street Drama) के साथ गानों की भी प्रस्तृतियां दी. कल्चरल और स्पोर्ट्स फेस्ट के साथ-साथ गानों का भी जय फेस्ट में खूब धूम रहा. जय फेस्ट छात्रों के लिए काफी यादगार रहा. इस कल्चरल फेस्ट में हिस्सा लेने वाली टीमों ने कई उत्पादों के साथ स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाया और साथ ही छात्र सिंगर शर्ली के शार्ट ड्रेस के दीवाने हो गए. छात्रों ने शर्ली को सबसे खूबसूरत सिंगर भी कहा.