Watch: 'इंदौर इतना साफ हो सकता है तो हमारा शहर क्यों नहीं?' जब सोनू सूद ने की सफाईकर्मी की तारीफ
Sonu Sood Viral Video: सोनू सूद कहते हैं, 'जब इंदौर शहर इतना साफ हो सकता है तो हमारा शहर क्यों नहीं हो सकता. ये हम सबका दायित्व है कि हम सभी इसका जिम्मा उठाएं और अपने शहर को भी इंदौर की तरह साफ रखें.'
Sonu Sood in Indore: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इंदौर पहुंचे थे. इंदौर की स्वच्छता के वे भी मुरीद हो गए. सोनू ने सफाईकर्मी अनीता जी मुलाकात की और स्वच्छता के लिए सफाई कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्य को समझा. इसके साथ ही खुले दिल से उनकी तारीफ भी की. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में सोनू सूद कहते हैं, 'इस समय हम इंदौर में हैं और यहां की सफाईकर्मी अनीता जी से बात कर रहे हैं.' सफाईकर्मी अनीता बताती हैं कि वह सुबह पांच बजे ही आ जाती हैं और सड़कों को साफ रखने का काम करती हैं. इसके बाद सोनू कहते हैं, 'जब इंदौर शहर इतना साफ हो सकता है तो हमारा शहर क्यों नहीं हो सकता. ये हम सबका दायित्व है कि हम सभी इसका जिम्मा उठाएं और अपने शहर को भी इंदौर की तरह साफ रखें.' सोनू सूद की ये बातें लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. वहीं लोग इस वीडियो पर जमकर अपना रिक्शन भी दे रहे हैं.
साल 2020 से लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे सोनू
सोनू सूद ने साल 2020 कोरोना काल से लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं. सोनू सूद ने देश के उन बच्चों के लिए आईएएस कोचिंग सेंटर लॉन्च किया है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपने सपनों को सच नहीं कर पाते हैं. हाल में सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर संभवम् आईएएस इंस्टीट्यूट की लॉन्चिग की घोषणा की है. सोनू ने इस कोचिंग सेंटर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि- चलो मिलकर एक नया भारत बनाते हैं. साल 2022-23 सत्र हेतु आईएएस परीक्षा के लिए फ्री ऑनलाइन संभवम् कोचिंग को लॉन्च किया जा रहा है.