Tirupati Yatra: मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के लिए आवेदन 26 सितंबर तक जमा कराए जा सकते हैं. ये आवेदन संबंधित जिले में कलेक्टर द्वारा निर्धारित नजदीकी तहसील, स्थानीय निकाय, जिला कार्यालय या ऐसे ही अन्य स्थानों पर जमा किए जा सकते हैं. बता दें कि 6 अक्टूबर को इंदौर (Indore) से तिरुपति जाने वाली ट्रेन में शहर के कम से कम 425 बुजुर्ग यात्रा करेंगे.


राज्य सरकार वहन करेगी तीर्थयात्रा का खर्च
योजना के तहत यात्रा का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. श्रद्धालु 11 अक्टूबर को लौटेंगे. अधिकारियों ने बताया कि डॉ अंबेडकर नगर, महू से शुरू होने वाली तिरुपति ट्रेन में इंदौर, धार और उज्जैन के तीर्थयात्री शामिल होंगे. इस यात्रा में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष और 58 वर्ष या उससे अधिक की महिलाएं और जो आयकर दाता नहीं हैं, इस यात्रा में भाग ले सकते हैं.


कैसे किया जाएगा यात्रियों का सिलेक्शन
यात्रियों का सिलेक्शन संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा. यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन, नाश्ता, चाय, ठहरने और बसों से यात्रा की व्यवस्था करेगा और ट्रेन से वापस लौटेने का भी बंदोबस्त करेगा. तीर्थयात्रियों के लिए भजन मंडली और भजन संध्या की व्यवस्था भी की जाएगी.


यात्रियों को अपने साथ क्या लेना जाना अनिवार्य है
यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे मौसम के अनुकूल कपड़े, ऊनी कपड़े, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री, कंबल, चादरें, तौलिये और अन्य सामान ले जाएं. यात्रियों के लिए अपने साथ मूल आधार कार्ड, वोटर कार्ड और कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र की एक फोटोकॉपी भी रखनी अनिवार्य होगी.


ये भी पढ़ें


Indore News: इंदौर में शख्स ने बनाया अनोखा म्यूजियम, कलेक्शन में शामिल हैं देश-विदेश के 450 दुर्लभ टाइपराइटर


Pulse Polio Campaign: इंदौर में रविवार से दो दिवसीय पल्स पोलियो अभियान, जिले के 5 लाख बच्चों तक पहुंचेगी दो बूंद जिन्दगी की