MP News: उज्जैन की जेल में बंद कुख्यात बदमाश इंदौर के अस्पताल से फरार हो गया. उसे कैंसर से पीड़ित होने पर इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया था. वह हथकड़ी से हाथ निकाल कर भाग गया. इस मामले में एक जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है.


केंद्रीय जेल भैरवगढ़ की अधीक्षक मनोज साहू ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि उज्जैन के गुदरी इलाके के समीप लोहे का पुल क्षेत्र का कुख्यात बदमाश इरफान लाला 10 फरवरी 2022 से केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में बंद था. उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इरफान लाला पर लड़की के अपहरण का आरोप है. इसी के चलते वह जेल की हवा खा रहा था. उसे मुंह में तकलीफ होने की वजह से इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया.


इरफान के मुंह का ऑपरेशन होना था
चिकित्सकों ने उसके मुंह में कैंसर की बात कही. इसके बाद उसका इलाज शुरू हो गया. उसके इलाज के लिए चार बार इरफान को इंदौर ले जाया गया. चिकित्सकों की सलाह पर इरफान के मुंह का ऑपरेशन होना था. इसके लिए सरकार 78000 की राशि मंजूर भी कर दी थी, जिसे इलाज के लिए दी जाना थी. इसी बीच इरफान लाला फरार हो गया. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में जेल प्रहरी सन्नी गहलोत को निलंबित कर दिया गया है.


ऑपरेशन के डर से भागा- जेल प्रशासन
जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी इरफान लाल ऑपरेशन के डर से भाग निकला. उसने पहले भी ऑपरेशन कराने की बात से इंकार किया था. उसे ऑपरेशन का डर था, शायद इसलिए वह हथकड़ी से हाथ निकलकर भाग गया. हालांकि कारण जो भी हो आरोपी के खिलाफ इंदौर के थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: पिता की हत्या के बाद माफी मांगने अजमेर गया था आरोपी बेटा दानिश, गुड्डू कलीम हत्याकांड में खुलासा