Amitabh Bachchan in Indore: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे हैं. वे निपानिया स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़ेंगे और संबोधित करेंगे. अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन भी इंदौर आई हैं,


महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ इंदौर आज सुबह पहुंचे. बता दें कि आज 4:00 बजे वह इंदौर शहर में बने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे. इस उद्घाटन समारोह में अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी इंदौर पहुंचने वाली हैं. इंदौर एयरपोर्ट पर अमिताभ बच्चन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि इंदौर में कुछ समय पहले ही कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल बनकर तैयार हुआ है. इस अस्पताल में आपको मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ी हर एक फैसिलिटी मिलेगी. कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन के लिए पहले अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी इंदौर पहुंचे थे.  गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन अंबानी परिवार से काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं.



हाल ही बनकर तैयार हुआ है कोकिलाबेन अस्पताल


इंदौर में कुछ समय पहले ही कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल बनकर तैयार हुआ है. इस अस्पताल में आपको मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ी हर एक फैसिलिटी मिलेगी. कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन के लिए पहले अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी इंदौर पहुंचे थे.  गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन अंबानी परिवार से काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं.


अस्पताल में दी जाएगी विश्व स्तरीय स्वास्थ्य


अंबानी परिवार में होने वाले हर प्रोग्राम में आपको महानायक उपस्थित नजर आते हैं. कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल उद्घाटन के दौरान मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह  चौहान ऑनलाइन जुड़ेंगे. इंदौर में इतने बड़े हॉस्पिटल का उद्घाटन होने के बाद मेडिकल इमरजेंसी के क्षेत्र में भी इंदौर काफी अब्बल दर्जे पर पहुंच जाएगा. अस्पताल में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देगा.