Watch: 'दो रुपये की पेप्सी, विराट भाई सेक्सी', इंदौर के स्टेडियम में जमकर नाचा ऑस्ट्रेलियन फैन, वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी
IND vs Aus 3rd Test: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ऑस्ट्रेलियन फैन विराट कोहली के एक स्लोगन पर जमकर डांस करते नजर आ रहा है.
IND vs Aus 3rd Test in Indore: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है. इस मैच को देखने के लिए देश-विदेश से फैंस पहुंच रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ऑस्ट्रेलियन फैन विराट कोहली के एक स्लोगन पर जमकर डांस करते नजर आ रहा है. वहीं, आसपास मौजूद लोग उसे चीयर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, इस वीडियो को देखकर लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग 'दो रुपये की पेप्सी, विराट भाई सेक्सी' कहते नजर आते हैं. इसी बीच एक ऑस्ट्रेलियन फैन जो वहां मौजूद होता है, वो भी उठता है और नारा लगाने लगता है. इतना ही नहीं, वह पलक झपकते ही नाचने भी लगता है. ऑस्ट्रेलियन फैन को नाचते हुए देखकर आसपास मौजूद लोग उसे चीयर करने लगते हैं. ऑस्ट्रेलियन फैन भी बेहद खुश नजर आ रहा है. बता दें कि यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.
भारत की खराब शुरुआत
बता दें कि तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया केवल 109 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए विराट कोहली 52 गेंद में 22 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल शुभमन गिल ने 21 रन बनाए. बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने अपने दूसरे ही टेस्ट में पांच विकेट चटकाए और फिर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को यहां पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन के साथ भारत पर 47 रन की बढ़त बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा. स्पिन की अनुकूल पिच पर कुहनेमैन (16 रन पर पांच विकेट) और अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (35 रन पर तीन विकेट) ने भारत को 33.2 ओवर में 109 रन पर समेट दिया.