Indore Viral Video: इंदौर (Indore) शहर में लगातार पेट्रोल (Petrol) चोरी का मामला सामने आ रहा है. बीते दिन एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल, महूनाका स्थित उषा राज पेट्रोल पंप पर एक युवक द्वारा कार में पेट्रोल डलवाने के लिए पैसे दे दिए गए थे. लेकिन पेट्रोल देने वाले कर्मी ने पेट्रोल की कटौती कर ली. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि पेट्रोल टैंक से नोजल निकालने के बावजूद भी मीटर चल रहा है और पैसा बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


इंदौर के महूनाका का मामला


ये मामला मंगलवार का है. दरअसल, महू नाका स्थित उषा राज पेट्रोल पंप पर तनय अग्रवाल नाम का शख्स लाल रंग की पोलो कार लेकर पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचे. जब वह पेट्रोल डलवा रहे थे. जब कर्मी ने 2211 रुपये का पेट्रोल बाहर निकाला तब भी मीटर चल ही रहा था. ऐसे में बिल 2246 रुपये का हो गया. लेकिन नोजल से पेट्रोल नहीं आ रहा था और मीटर चालू था. तनय अग्रवाल ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नोजल निकालने के बावजूद मीटर चल रहा है और पैसा बढ़ता जा रहा है. कुछ लोग पेट्रोल पंप के कर्मियों पर धांधली का भी आरोप लगा रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने इस पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.






 


लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखकर भड़के हुए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अब इस पेट्रोल पंप पर कभी नहीं जाउंगा', एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसा काम इनका रोज का है.' एक और यूजर ने लिखा, 'तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी देनी चाहिए थी.' बता दें कि इस वीडियो को अब हजारों लोग देख चुके हैं और अपने अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Indore: दोस्ती, भरोसा और धोखा! झांसा देकर वीडियो कॉल पर उतरवाए महिला के कपड़े, इंदौर का शख्स दिल्ली से गिरफ्तार