India vs New Zealand Match: 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होना है. इससे पहले भारतीय टीम इंदौर एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना रवाई. टीम इंडिया के खिलाड़ी बस में बेठे नजर आए, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वनडे सीरीज के तीसरा और आखिरी मैच के लिए इंदौर में सारी तैयारियां पूरी कल ली गई हैं. इससे पहले भारत ने सीरीज के दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया का होल्कर स्टेडियम में दमदार रिकॉर्ड रहा है. उसने यहां एक भी वनडे मैच नहीं गंवाया है. उसने यहां अभी तक पांच वनडे मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. भारत के लिए इस मैदान में वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.


भारत के लिए इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए हैं. उन्होंने दो मैचों में 220 रन बनाए हैं. इस दौरान एक दोहरा शतक जड़ा है. इस मामले में दूसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं. उन्होंने 2 मैचों में 181 रन बनाए हैं. गौतम गंभीर तीसरे स्थान पर हैं. गंभीर ने 2 मैचों में 137 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे 121 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 104 रन बनाए हैं.



भारत ने होल्कर स्टेडियम में अभी तक खेले हैं 5 वनडे मैच


टीम इंडिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अभी तक 5 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान एक भी मैच नहीं हारा है. भारत ने यहां पहला वनडे मैच 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसमें 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराया. उसने यहां आखिरी वनडे मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसे 5 विकेट से जीता था.