Watch: इंदौर में टला बड़ा हादसा, यशवंत सागर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर बस में जा घुसी कार, सामने आया वीडियो
Indore Accident Video: देपालपुर से एक बस इंदौर की तरफ आ रही था. इस बस में बाराती सवार थे. इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.
Indore Accident: इंदौर के यशवंत सागर पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बता दें कि इंदौर के यशवंत सागर ब्रिज पर शुक्रवार (20 जनवरी) के रात को एक कार और बम में टक्कर हो गई. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है. टक्कर बहुत ही भयानक थी, लेकिन इस टक्कर में एक बड़ा हादसा होने से बच गया है. देपालपुर से एक बस इंदौर की तरफ आ रही था. इस बस में यात्री सवार थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक बस में बाराती सवार थे.
जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को हुआ है. इस हादसे के पीछे कोहरे को बताया जा रहा है. घने कोहरे के कारण एक बस और कार में टक्कर हो गई है. बस इंदौर जा रही थी. तभी यशवंत ब्रिज पर एक कार ने टक्कर मार दी है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. किसी को भी चोट नहीं लगी हैं. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है.
बस में सवार थे बाराती
पुलिस के अनुसार बस बरातियों को लेकर इंदौर जा रही थी. रात में घना कोहरा होने के कारण यशवंत ब्रिज पर बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई है. बताया जा रहा है कि बस में 30 बाराती सवार थे. इस घटना में कार का बुरा हाल हो गया है. जानकारी के मुताबिक, देपालपुर निवासी मनोज आर्य अपने घर की ओर आ रहे थे. तब यशवंज ब्रिज पर उनकी कार बस से टकरा गई. इस टक्कर में कार को ज्यादा नुकसान हुआ है. टक्कर के बाद बस चालक बस को थोड़ा पीछे लेने लगा. इससे कार कुछ दूर तक घसीटती हुई चली गई.
बड़ा हादसा होने से बचा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद कार के दोनों पहिए ब्रिज के दीवार पर चढ़ गए हैं. इस घटना के समय बारातियों ने शोर मचाया तब बस ड्राइवर ने बस को रोका. कुछ फीट और बस पीछे जाती तो कार ब्रिज में जा कर गिर जाती. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बच गया है. उस इलाके के लोगों का कहना है कि इस रूट पर कई बसें बिना परमिट की चलती हैं, जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं.
घटना के बारे में सुनते ही ग्रामीण हादसे वाली जगह पर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि बस में दो-दो नंबर प्लेट लगे थे. उन्होंने बताया कि दोनों नंबर प्लेट पर अलग-अलग नंबर थे. टक्कर के समय नंबर प्लेट टूट कर नीचे गिर गई थी. संभावना लगाया जा रहा है कि बस पर दूसरी गाड़ी का नंबर लगाकर चलाई जा रही थी.
View this post on Instagram