Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) को लेकर इंदौर शहर (Indore) को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. लोगों में इसको लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो जमकर शेयर की जा रही हैं. इसी बची सोशल मीडियो पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शहर की खूबसूरती देखते ही बन रही है. इस वीडियो को लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं. बता दें कि कल से प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.
वीडियो को इंदौर के मेयर (Pushyamitra Bhargav) ने शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए तैयार है सबसे साफ शहर इंदौर'. वहीं, इस वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं. इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए इंदौर शहर में तैयारियां अंतिम दौर में हैं.
जानें- कौन कौन होंगे शामिल
17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन मे मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव गणराज्य गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि होंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य जनेटा मैस्करेनहास 8 जनवरी को यूथ प्रवासी सम्मेलन में सम्मानित अतिथि होंगी. गौरतलब है कि 17वें पीबीडी सम्मेलन को अब तक प्रवासियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है. अब तक करीब 70 देशों से 3500 से अधिक व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है. इस कार्यक्रम में यूएई, मॉरीशस, कतर, ओमान, यूएसए, यूके, बहरीन, कुवैत और मलेशिया सहित कई देशों के बड़े प्रवासी प्रतिनिधि-मंडल भाग लेंगे. मॉरीशस, मलेशिया और पनामा सहित कुछ देशों से मंत्रि-स्तरीय प्रतिनिधि-मंडल सहभागिता करेंगे.
ये भी पढ़ें-