Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) को लेकर इंदौर शहर (Indore) को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तत्काल बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Inversters Summit) का आयोजन होगा, दोनों आयोजन आठ से 12 जनवरी तक होंगे. वहीं, इस आयोजन से पहले प्रशासन की लीपापोती भी नजर आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कर्मचारी घास पर हरा रंग डालता नजर आ रहा है. बड़े कार्यक्रम से पहले इस तरह की हरकत से प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.


वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कर्मचारी घास को हरा रंग का करने के लिए उसपर शप्रे कर रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को डॉ विक्रांत भूरिया ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'इंदौर की रेडीमेड हरियाली, प्रवासी भारतीय सम्मलेन के लिए और कितना मेकअप लगेगा! वाह मोदी शिवराजी वाह. उन्होंने आगे लिखा कि भ्रष्टाचार की जगह पानी सही में दिया होता तो इसकी जरूरत नही पड़ती.



साल 2021 में वर्चुअल मोड में हुआ था प्रवासी भारतीय सम्मेलन


बता दें कि इससे पहले 16वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन नई दिल्ली में वर्ष 2021 में वर्चुअल मोड में हुआ था. इसके बाद अब इंदौर शहर में होने जा रहा है. दरअसल, 8 से 10 में होने वाले पीबीडी सम्मेलन के तीन दिवसीय कार्यक्रम में युवा प्रवासी भारतीय दिवस, उद्घाटन दिवस और समापन दिवस के साथ-साथ विषय-आधारित महत्वपूर्ण सत्र शामिल किए गए हैं. सम्मेलन के पहले दिन 8 जनवरी को युवा प्रवासियों से जुड़ने के लिए युवा प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा. 


तीन देशों के राष्ट्रपति होंगे शामिल


17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन मे मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव गणराज्य गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि होंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य जनेटा मैस्करेनहास 8 जनवरी को यूथ प्रवासी सम्मेलन में सम्मानित अतिथि होंगी. गौरतलब है कि 17वें पीबीडी सम्मेलन को अब तक प्रवासियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है. अब तक करीब 70 देशों से 3500 से अधिक व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है.


ये भी पढ़ें-


Watch: आदित्य ठाकरे का खास अंदाज, जुहू चौपाटी में बजाया म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, फैंस ने यूं लुटाया प्यार