Video: धूं-धूंकर जली इंदौर की फैक्ट्री, भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर
Indore Factory Caught Fire: इंदौर के एक फैक्ट्री में आग लग गई है. कई लोगों ने आग के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में आसमान में काले धुएं का गुबार उठते हुए देखा जा सकता है.
Indore Factory Caught Fire: इंदौर के फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. फाइबर की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस भीषण आग की चपेट में चॉकलेट फैक्ट्री भी आ गई है. आग लगने से लाखों के माल जलकर खाक हो गए हैं. इंदौर में भीषण आग की वजह से इंदौर के लसुड़िया क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. 11 फरवरी को दिन में लगभग 11.30 बजे फाइबर की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि पास में मौजूद एक और फैक्ट्री में आग लग गई. यह आग काफी भीषण थी. बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया. इस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी भीषण लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक जब फैक्ट्री में आग लगी तब फैक्ट्री के अंदर मजदूर काम कर रहे थे. सभी मजदूर को बाहर निकाल लिया गया है.
View this post on Instagram
आग से प्रभावित होकर दो फैक्ट्री जल कर खाक हो गई. हालांकि, किसी के हतात होने या किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 1 दर्जन से भी ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने की प्रयास में लगी थी. अधिकारियों ने बताया कि आग इंदौर के लसुड़िया क्षेत्र की एक फाइबर की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में लग गई. धुएं के अलावा, प्लास्टिक और रबर जलने की बदबू ने हवा को प्रदूषित कर दिया. दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.
View this post on Instagram
टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
सोशल मीडिया पर इस आग का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि आग काफी भीषण लगी है. जानकारी के मुताबिक आग लगने के दौरान फैक्ट्री में लगभग 70 मजदूर थे. आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. इस आग को पहले स्थानीय लोगों ने बुझाने का प्रयास किया फिर फायर ब्रिगेड को भी मामले की सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास किया. टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में लगने की जानकारी मिलते ही लसुड़िया पुलिस मौके पर पहुंची. इसके कुछ ही देर बाद दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची.
बता दें इस फैक्ट्री में फाइबर की टंकी बनाने का काम किया जाता है. थाना प्रभारी ने बताया कि आग आस पास ने फैले इसके लिए 1 दर्जन से भी ज्यादा दमकल की गाड़ियां और टैंकर बुलाए गए हैं. उन्होंने कहा कि आग लगने के समय फैक्ट्री के अंदर कुछ मजदूर थे जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है. बता दें कि इंदौर के फाइबर की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगते ही सोशल मीडिया इसके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस घटना का लोग वीडियो बना लिए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Indore: दोस्ती, भरोसा और धोखा! झांसा देकर वीडियो कॉल पर उतरवाए महिला के कपड़े, इंदौर का शख्स दिल्ली से गिरफ्तार