Indore Traffic Police Video: इंदौर (Indore) में इस समय प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) चल रहा है. सोमवार को पीएम मोदी (PM Modi) इस कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, पीएम के काफिले के ठीक पहले इंदौर ट्रैफिक पुलिस (Indore Traffic Police) की महिला अधिकारी ने सूझबूझ दिखाई, जिसका वीडियो (Indore Traffic Police Video) अब तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पीएम के काफिले के ठीक पहले एक एम्बुलेंस (Ambulance) देख महिला अधिकारी लक्ष्मी धार्वे ने तत्काल रूट क्लियर करवाया और एम्बुलेंस को रवाना किया. इसके कुछ ही मिनट बाद पीएम मोदी का काफिला गुजरा. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इंदौर ट्रैफिक पुलिस की महिला अधिकारी की सूझबूझ काम आई. वह पीएम के काफिले के गुजरने से पहले वहां रूट क्लियर करवाया और एम्बुलेंस को रावाना किया. इस महिला ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की हर जगह सराहना हो रही है. वहीं, इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 


पीएम ने इंदौर के लोगों से कही ये बात


पीएम मोदी ने कहा, 'इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान साबित की है. खाने-पीने के मामले में इंदौर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाजवाब है, यहां पोहे का पैशन, कचोरी, समोसे, शिकंजी, जिसने भी इसे देखा, उसके मुंह का पानी नहीं रुका. जिसने इसे चखा, उसने कहीं मुडकर नहीं देखा. 56 दुकान, सराफा प्रसिद्ध है ही. कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं. मुझे यकीन है कि आप यहां के अनुभव नहीं भूलेंगे. औरों को भी यहां आने को भेजेंगे.'


ये भी पढ़ें-


Navi Mumbai: शर्मनाक! नवी मुंबई की सोसाइटी में लिफ्ट में महिला के सामने गंदी हरकत, आरोपी गिरफ्तार