(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: शादी में डीजे बजाने पर भड़के काज़ी, निकाह पढ़ाने तक से किया इनकार, सामने आया वीडियो
Viral Video: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में काज़ी ने दूल्हे को शादी में डीजे बजाने पर डांटा. काज़ी ने निकाह करने तक से इनकार कर दिया.
एक बड़ी मशहूर कहावत है- मिया बीवी राज़ी तो क्या करेगा काज़ी. लेकिन मध्य प्रदेश के नौगांव में दूल्हे के शादी में बैंड-बाजे से जश्न मनाने के तरीके ने मस्जिद के मौलवी को नाखुश कर दिया. दो मिनट की वायरल वीडियो में काज़ी दूल्हे के पक्ष को इस बर्ताव पर दांत रहा है. एक समय पर तो काज़ी ने निकाह कराने से भी इनकार कर दिया था.
दो मिनट दूल्हे को लगायी फटकार
मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव का बताया जा रहा है. यहाँ दूल्हा बारात में डीजे बजाते हुए दुल्हन के घर पहुंचा था. इस पर वहा के मौलवी भड़क उठे. वीडियो में काज़ी दूल्हे को जमकर फटकार लगाते है और कहते है कि इस तरीके से शरीयत, उलेमा और समाज का मजाक ना बनाया जाए. काजी ने आगे कहा कि शादी का दिन इंसान के लिए सबसे खुशी का दिन होता है लेकिन तुमने डीजे और बैंड बजाकर शैतानों को खुश किया है.
काज़ी के प्रशंसक भी और आलोचक भी
सोशल मीडिया पर काज़ी के इस रवैये पर दोनों तरीके की प्रतिक्रिया मिल रही है. एक यूजर ने लिखा कि काजी मियां छतरपुर के नौगांव में शादी में DJ बजा तो नाराज हो गए. दूल्हे का निकाह कराने से किया इनकार. काजी जी ये इंडिया है अफगानिस्तान नहीं. वही कुछ यूज़र्स ने मौलवी के निकाह कराने से इंकार करने की पहल को सराहा. एक यूज़र ने लिखा कि जो इस्लाम की तालीम का मज़ाक उड़ानें में आगे देखे जाते हैं, उनका निकाह पढ़ाने से भरी सभा में इनकार कर मौलाना ने बहुत ही काबिले तारीफ काम किया है.
अंत में निकाह कैसे हुआ
अंत में जब वर-वधू दोनो पक्ष के साथ दूल्हे ने सार्वजिनक रूप से अपने बर्ताव पर माफी मांगी, तब जाकर काजी ने निकाह पढ़ा. जानकारी के मुताबिक, छतरपुर में मुस्लिम समाज की कमेटियों ने आपसी सहमति बनाकर निकाह में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद जब दूल्हे ने बिना किसी को जानकारी दिए डीजे बजवाया तो काजी भड़क गए. हालांकि जब दूल्हे ने माफी मांग ली, तब काजी ने फिर निकाह कराया.
ये भी पढ़ें-