Siliguri to Kathmandu Bus Service: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर और नेपाल की राजधानी काठमांडू के बीच बुधवार को बस सेवा की शुरूआत हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस बस सेवा की शुरूआत होने के बाद सैकड़ों नेपाली नागरिकों को इसका फायदा मिलेगा जो सिलीगुड़ी, दार्जीलिंग और पड़ोसी सिक्किम राज्य में अपने जीवन-यापन के लिये जाते हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में यह पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.


सिलीगुड़ी से काठमांडू के लिए बस सेवा शुरू
प्रदेश के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने जंक्शन बस टर्मिनस पर बस को हरी झंडी दिखा कर इस सेवा की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि यह बस उत्तर बंगाल प्रदेश परिवहन निगम की है. इसका संचालन निजी एजेंसी करेगी . उन्होंने कहा कि टिकटों की कीमत 1500 रुपये रखी गयी है और यह शहर के तेनजिंग नॉर्गे बस टर्मिनस से उपलब्ध होगी .


उन्होंने बताया कि यह बस दोपहर बाद तीन बजे सिलीगुड़ी से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी, इस बस में 40 सीटें हैं. हकीम ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार सिलीगुड़ी से बांग्लादेश के बीच भी बस सेवा शुरू करने की योजना बना रही है.


आपको बता दें कि सिलीगुड़ी शहर और नेपाल की राजधानी काठमांडू के बीच बुधवार को बस सेवा की शुरूआत हुई. इस सेवा से नेपाल से भारत कमाने आने वाले यात्रयों को काफी राहत होगी और वह भारत में आकर अपना जीवन-यापन कर सकेंगे. बस को हरि झंडी दिखाते हुए परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि यह बस उत्तर बंगाल प्रदेश परिवहन निगम की है. इसका संचालन निजी एजेंसी करेगी.


यह भी पढ़ें:


Kolkata Temple: कोलकाता में मां काली के इस मंदिर में प्रसाद में चढ़ता है नूडल्स और फ्राइस राइस, जानिए- इसकी पूरी कहानी


Kolkata News: कोलकाता में फेरिस व्हील से गिरकर 26 साल की महिला हुई घायल, मेला आयोजक सहित 3 गिरफ्तार