पूरे देश के लिए बड़ी राहत: कोलकाता में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट निगेटिव, यूरोप से भारत लौटा था युवक
Monkeypox victim in India: जिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है, वहां के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि युवक का अब चिकन पॉक्स का इलाज किया जाएगा.
Monkeypox victim in Kolkata: पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग और कोलकाता के साथ ही भारत भर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात है कि शुक्रवार को शहर के एक अस्पताल में मंकीपॉक्स वायरस के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से शुक्रवार को संदिग्ध युवक के ब्लड सैंपल और रैश फ्लूड की रिपोर्ट कोलकाता आई और रिपोर्ट में मंकीपॉक्स वायरस का कोई प्रभाव नहीं मिला है.
यूरोप से भारत लौटा था युवक
जिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है, वहां के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि युवक का अब चिकन पॉक्स का इलाज किया जाएगा. उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. यूरोप से भारत लौटे इस युवक में रैशेज और मंकीपॉक्स के लक्षण विकसित हो गए थे.
केंद्र सरकार ने राज्यों के अधिकारियों को किया अलर्ट
विभिन्न पश्चिमी देशों से मंकीपॉक्स पीड़ितों की रिपोर्ट मिली है. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों के अधिकारियों को पहले ही अलर्ट कर दिया है. एयरपोर्ट अधिकारियों को मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने वाले किसी भी यात्री को तुरंत आइसोलेट करने का निर्देश दिया गया है.