Kolkata: स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर ममता पर हमलावर BJP, विरोध में कोलकाता में निकाली रैली
Kolkata News: पोस्टर और तख्तियां लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी सरकार और उसके शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने मांग की कि कथित घोटाले के दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए.
![Kolkata: स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर ममता पर हमलावर BJP, विरोध में कोलकाता में निकाली रैली BJP takes out rally in Kolkata to protest against school jobs scam Kolkata: स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर ममता पर हमलावर BJP, विरोध में कोलकाता में निकाली रैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/c10efa05eed912a41bb83906157f05351659024191_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पश्चिम बंगाल इकाई ने सरकार प्रायोजित और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं के विरोध में बृहस्पतिवार को कोलकाता में एक रैली निकाली. इस विरोध मार्च का नेतृत्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने किया. मार्च में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. ‘कोलकाता चलो’ नामक यह विरोध मार्च कॉलेज स्ट्रीट से शुरू हुआ और मध्य कोलकाता में रानी रासमणि रोड पर समाप्त होगा.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
पोस्टर और तख्तियां लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी सरकार और उसके शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने मांग की कि कथित घोटाले के दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए. मजूमदार ने कहा, ‘‘स्कूल सेवा आयोग में भ्रष्टाचार तो सिर्फ बानगी मात्र है. पूरी तृणमूल कांग्रेस और उसकी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. पार्थ चटर्जी और अन्य भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे डाल दिया जाना चाहिए.’’
बंगाल सरकार ने पार्थ चटर्जी को किया बर्खास्त
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा स्कूल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी को बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने बर्खास्त कर दिया. एक आधिकारिक आदेश में कहा गया, ‘‘पार्थ चटर्जी को उद्योग, वाणिज्य एवं उद्यम विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, संसदीय मामलों के विभाग और सार्वजनिक उद्यम एवं औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है.’’
यह भी पढ़ें-
TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का पलटवार- 'मिथुन चक्रवर्ती को यह भी नहीं पता कि बंगाल में कितने जिले हैं'
Kolkata Crime News: 19 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में झारखंड से आरोपी गिफ्तार, बिजनेस शुरू करने के बहाने ठगी कर हो गया था फरार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)