Bengal Safari Park: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी में लोकप्रिय बंगाल सफारी पार्क में जल्द ही अतिरिक्त आकर्षण के रूप में एक अतिरिक्त एक सींग वाला गैंडा, काला हिरण और हॉग हिरण होगा. वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा- इन प्रजातियों को 700 एकड़ भूमि में फैले सफारी पार्क में रखने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. आम उद्देश्य विजिटर्स को आकर्षण करना है, एक सींग वाले गैंडा को प्राप्त करने का एक और उद्देश्य है.


वन विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा- वर्तमान में, बंगाल सफारी पार्क में केवल एक नर एक सींग वाला गैंडा है. इसे महानंदा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया था, जिसका इलाज किया गया और सफारी पार्क में आश्रय दिया गया. हालांकि, इसके व्यवहार में कुछ बदलाव देखे गए हैं. जाहिर है कि वह किसी साथी के नहीं होने से परेशान है. लिहाजा इसकी फीमेल पार्टनर तलाशने का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं, काला हिरण और हॉग हिरण लाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.


बंगाल सफारी में लाए जाएंगे काले हिरण
उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों से उनके पास से तीन जोड़ी काला हिरण लाने के लिए पहले ही बातचीत की जा चुकी है. बंगाल सफारी पार्क के अधिकारी भी चार जोड़े हॉग हिरण लाने की योजना बना रहे हैं. सिलीगुड़ी शहर से थोड़ी दूर पांच माइल स्थित नॉर्थ बंगाल सफारी नॉर्थ बंगाल वाइल्ड अनिमल्स पार्क जिसको बंगाल सफारी के नाम से भी जाना जाता है. बंगाल सफारी में कुछ साल पहले ही शेर, जेब्रा और भालू की एक विशेष प्रजाति स्लॉथ बीयर को भी लाया गया था. 2022 में ही इन जानवरों को लाए जाने की कवायद शुरू हो गई थी. इसकी जानकारी वेस्ट बंगाल जू अथॉरिटी के सदस्य शरद चौधरी ने दी थी. 


ये भी पढ़ें: Watch: 'दिल ये बेचैन वे...', मुंबई के नाइट क्लब में लड़की ने किया स्टेज तोड़ डांस, लोग बनाते रहे वीडियो