Kolkata Crime News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां के गरफा इलाके के एक बंद फ्लैट में एक अधेड़ उम्र की महिला का शव मिला है वहीं फ्लैट के मालिक गोवर्धन सेठ का शव भी एक किलोमीटर दूर रेलवे की पटरियों पर मिला है. इधर दो लोगों के शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है.


फ्लैट में 45 वर्षीय महिला का शव मिला था


मामले को लेकर कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की रात को 60 वर्षीय गोवर्धन सेठ के फ्लैट में काम करने वाली 45 वर्षीय महिला का रक्त रंजित शव मिल था. मृतक महिला का नाम शांति सिंह है और वह उत्तरी कोलकाता के बेलियाघाटा इलाके में रहती थी. उसकी नौकरी छूट गई थी तब से वह नियमित रूप से गोवर्धन के फ्लैट में आया -जाया करती थी.


फ्लैट मालिक का शव रेलवे की पटरियों पर मिला


वहीं अधिकारी ने बताया कि गोवर्धन सेठ फ्लैट में अकेले रहते थे. उनका भी शव गरफा के शरत बोस कॉलोनी इलाके में फ्लैट से एक किमी दूर रेलवे की पटरियों पर मिला था. वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि महिला की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि, “हर पहलू की जांच की जा रही है और दो मौतों के पीछे की परिस्थितियों का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है. साथ ही पड़ोसियों और मृतकों के करीबियों से भी बातचीत की जा रही है.”


पुलिस कर रही मामले की जांच


पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बुधवार की सुबह गोवर्धन सेठ ने मृतका शांति सिंह की बहन मुन्नी सिंह को फोन किया था और कहा था कि  गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. उसने मुन्नी को ये भी कहा था कि फ्लैट में शांति का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद मुन्नी ने फौरन पुलिस को फोन कर सारे मामले की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति का शव फ्लैट से बरामद किया था. बाद में पुलिस को रेलवे की पटरियों पर फ्लैट मालिक गोवर्धन का भी शव मिला था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें


Kolkata Weather Forecast Today: कोलकाता में आज भी गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना, जानिए-आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?


Petrol-Diesel Price in Kolkata: कोलकाता शहर में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है लेटेस्ट कीमत, यहां करें चेक