Durga Puja 2022: 26 सितंबर से पूरे देश नवरात्रि और दशहरा का 10 दिवसीय उत्सव शुरू हो जाएगा. भारत के पूर्वी राज्यों में ये त्योहार काफी लोकप्रिय है और इसे दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है. पश्चिम बंगाल और विशेष रूप से इसकी राजधानी कोलकाता में बड़े पैमाने पर  भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है जो पूरे देश के लोगों को आकर्षित करती है. न केवल देश में, बल्कि विश्व स्तर पर भी कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल और समारोह काफी प्रसिद्ध हैं. यूनेस्को ने 2021 में 'कोलकाता में दुर्गा पूजा' को मान्यता भी दी थी और इसे मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की अपनी प्रतिनिधि सूची में अंकित किया था.


कोलकाता की दुर्गा पूजा को देखने का एक अलग ही अनुभव है. देवी दुर्गा के भव्य पंडाल मन को उत्साहित कर देते हैं और एक नई उमंग का संचार करते हैं. यहां का प्रसाद भी बेहद स्वादिष्ट होता है. चलिए यहां जानते हैं कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में जाने के लिए किन बातों का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए.


भीड का सामने करने के लिए रहे तैयार
कोलकाता में दुर्गा पूजा के लिए बनाए गए पंडालों में  भीड़ मिलना लाजमी है. इन पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते है. खासतौर पर दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता आने वाले लोगों अलग-अलग पंडालों में जाने के इच्छुक रहते हैं ऐसे में जरूरी है कि कंफर्टेबल फुटवियर्स पहनें क्योंकि शानदार पंडालों के दर्शन के लिए आपको लंबी दूरी तय करनी पड़ सकती है और कतार में खड़ा होना पड़ सकता है.


धुनूची डांस को करें इंजॉय
दुर्गा पूजा के दौरान धुनूची नाच काफी फेमस है. इस डांस फॉर्म के दौरान पुरुष धोती-कुर्ता पहनते हैं और महिलाएं लाल बॉर्डर वाली साड़ी कैरी करती हैं. मां दुर्गी की पूजा आरती के लिए इस डांस फॉर्म को किया जाता है. अगर कोलकाता में आप दुर्गा पूजा में गए हैं तो इस नाच में जरूर शामिल होएं.


बोनेदी बारी जरूर धूमें
कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान बोनेदी बारी में घूमना बिल्कुल मिस ना करें. बोनेदी बारी यहां के परंपरागत बांग्ला घरों के तौर पर जाने जाते हैं. इन घरों में सदियों से दुर्गा पूजा काफी ट्रेडिशनल तरीके से होती आ रही है. इसलिए अगर आप कोलकाता में स्पेशली दुर्गा पूजा के लिए जा रहे हैं तो बोनेदी बारी जाकर पंरंपारगत तरीके से मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा इंजॉय कर सकते हैं.


भसान रस्म का हिस्सा बनें
दशहरा के दिन मां दुर्गा का विर्सजन किया जाता है. इस दौरान भसान रस्म भी होती है. इस रस्म का हिस्सा जरूर बनें. इस दौरान श्रद्धालु एक दूसरे को रंग लगाते हैं. महिलाएं लाल रंग लगाती हैं.


दुर्गा पूजा पर कोलकाता की डिशेज भी इंजॉय करें
कोलकाता के व्यंजन देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर हैं और दुर्गा पूजा पर तो इन डिशेज का जायदा कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है. इस दुर्गा पूजा पर आप यहां गोलगप्पे से लेकर चिकन रोल्स और रसगुल्लों का स्वाद ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Kolkata News: दुर्गा पूजा पर फूड आइटम्स में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं, KMC ने बनाया है ये खास प्लान


Kolkata Job News: कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में निकले हेल्थ वर्कर पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, तुरंत करें अप्लाई