Durga Puja 2022: कोलकाता में ‘मां तुझे सलाम’ की थीम पर बना दुर्गा पंडाल, 35 लाख रुपये आई लागत, जानिए- खासियत
Durga Puja 2022: कोलकाता में एक दुर्गा पंडाल 35 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है. इस पंडाल को आजादी के बाद जारी किए गए हजारों स्मारक सिक्कों से बनाया गया है.
![Durga Puja 2022: कोलकाता में ‘मां तुझे सलाम’ की थीम पर बना दुर्गा पंडाल, 35 लाख रुपये आई लागत, जानिए- खासियत Durga Puja 2022: Babubagan Sarbojanin Durgotsav Committee built Durga pandal on the theme of 'Maa Tujhe Salaam', cost Rs 35 lakh in Kolkata Durga Puja 2022: कोलकाता में ‘मां तुझे सलाम’ की थीम पर बना दुर्गा पंडाल, 35 लाख रुपये आई लागत, जानिए- खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/b4f9806a783d4d8e9befdeb199c8d8601664170564282209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Durga Puja 2022: कोलकाता (Kolkata) की दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) का अंदाज सबसे निराला होता है. यहां के पंडालों की भव्यता को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. हर साल नई थीम के साथ कोलकाता में दुर्गा पंडाल बनाए जाते हैं जो भक्तों को आकर्षित करते हैं. फिलहाल दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) के धाकुरिया में बाबूबगान सरबजनिन दुर्गा समिति (Babubagan Sarbojanin Durgotsav Committee) द्वारा एक नई थीम के साथ बनवाया गया दुर्गा पंडाल काफी सुर्खियों में है.
आजादी के बाद से जारी स्मारक सिक्कों से बनाया गया है पंडाल
बता दें कि बाबूबगन सरबजनिन दुर्गोत्सव समिति द्वारा इस साल इस दुर्गा पूजा पंडाल की थीम ‘मां तुझे सलाम’ रखी गई है. खास बात ये है कि इस पंडाल को स्वतंत्रता के बाद से जारी किए गए हजारों स्मारक सिक्कों से बनाया गया है. समिति के मुताबिक इस पंडाल को बनाने में लाखों रुपये की लागत आई है. ये पंडाल अपनी अलग थीम की वजह से काफी चर्चा में बना हुआ है.
पंडाल को बनाने में खर्च हुए 30 से 35 लाख रुपये
पूजा समिति कोषाध्यक्ष प्रो सुजाता गुप्ता ने बताया, “हमारे पंडाल की थीम 'मां तुझे सलाम' है. हम दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को चित्रित कर रहे हैं. इस पंडाल को बनाने में हमें लगभग 2 महीने का समय लगा और इसमें लगभग 30-35 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.”
देशभक्ति का जज्बा जगा देगा पंडाल
अगर आप भी इस साल कोलकाता में दुर्गा पूजा के लिए जाने की तैयारी कर रहे हैं तो बाबूबगन सरबजनिन दुर्गोत्सव समिति द्वारा बनाए गए इस पंडाल में जरूर जाएं. आपके अंदर भी देशभक्ति का जज्बा जाग उठेगा.
ये भी पढ़ें
Best dishes of Kolkata: कोलकाता में मिलती हैं एक से एक लजीज डिशेज, क्या आपने चखा है इनका स्वाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)