Durga Puja 2022: कोलकाता में इस साल दुर्गा पूजा की हो रही भव्य तैयारियां, मूर्ति निर्माताओं और कारीगरों की जमकर हो रही कमाई
पिछले दो सालों से कोरोना प्रतिबंधों के कारण कोलकाता में दुर्गा पूजा का रंगा फीका रहा, लेकिन इस साल जब स्थिति नियंत्रण मे है तो दुर्गा पूजा की तैयारियां भी जोरो-शोरों से हो रही हैं.
Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा आने में अब 50 दिनों से भी कम समय बचा है. ऐसे में कोलकाता महानगर इस साल भव्य दुर्गा उत्सव की तैयारी कर रहा है. दरअसल कोविड -19 महामारी प्रतिबंधों के कारण दो साल बाद मनाई जा रही दुर्गा पूजा को लेकर कोलकातावासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दे कि जहां कारीगर और मूर्ति निर्माता ओवरटाइम काम कर रहे हैं तो वहीं पूजा समितियां दिन रात त्योहार की तैयारी में लगी हुई हैं.
दुर्गा पूजा को यूनेस्को से मिला है हैरिटेज का टैग
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा को यूनेस्को से हैरिटेज का टैग मिला है जिसके चलके उत्सव को लेकर कोलकाता सहित पूरे राज्य में उत्साह का माहौल बना हुआ है. दुर्गा पूजा को लेकर हो रही तैयारियों के बीच पूजा समितियों के एक वर्ग ने अपना बजट भी बढ़ाया है, वहीं मूर्ति बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि उनके पास पर्याप्त काम है।
इस साल काफी भव्यता के साथ मनाया जाएगा दुर्गा महोत्सव
कोलकाता और हावड़ा में लगभग 500 पूजा का प्रतिनिधित्व करने वाले फोरम फॉर दुर्गोत्सव के महासचिव शाश्वत बसु ने कहा कि “पिछले दो वर्षों में महामारी के कारण उत्सव नहीं मनाया जा रहा था लेकिन इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव काफी भव्यता के साथ आयोजित होगा. यूनेस्को हेरिटेज टैग ने उत्साह में और इजाफा किया है. ”
मूर्ति निर्माताओ की हो रही जमकर कमाई
वहीं दुर्गा की प्रतिमा बनाने वाले भी लगातार मिल रहे काम से काफी खुश हैं. कई मूर्ति निर्माताओं का कहना है कि,”“पिछले दो साल बहुत सुस्त रहे हैं, लेकिन इस बार बल्क में ऑर्डर मिल रहे हैं .हमने पहले ही कुछ ऑर्डर अपनी क्षमता से अधिक ले लिए हैं. पिछले तीन से चार हफ्तों में, हमने आगे के ऑर्डर लेना भी बंद कर दिया है. ”
बता दे कि राज्य भर में हर साल लगभग 37,000 सामुदायिक पूजा का आयोजन किया जाता है. इनमें से करीब 2,500 कोलकाता में आयोजित किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें