Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा पर कोलकाता जाने की है प्लानिंग,भारतीय रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
दो साल कोविड प्रतिबंध रहने के बाद इस साल दुर्गा पूजा की खास तैयारी की जा रही है.भारतीय रेलवे भी कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. कोलकाता के लिए भी कई दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
Durga Puja 2022: भारत में कोविड-19 की रफ्तार अब जब काफी कमजोर पड़ चुकी है ऐस में दो साल बाद दुर्गा पूजा भी उत्साह से मनाने की तैयारी की जा रही है. भारतीय रेलवे भी आगामी दुर्गा पूजा 2022 (Durga Puja 2022) पर यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुर्गा पूजा पर कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाएगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) कोलकाता महानगर के लिए भी दुर्गा पूजा पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.
12 सितंबर से दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग हो चुकी है शुरू
दुर्गा पूजा के लिए कोकलाता जाने की तैयारी कर रहे लोग जान लें कि रेलवे अधिकारियों ने 12 सितंबर से ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू कर दी थी. भारतीय रेलवे का पूर्वी रेलवे सियालदह और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच भी स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाएगा. 03125 कोलकाता-अजमेर दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग को पीआरएस और ऑनलाइन मोड के माध्यम से 12 सितंबर 2022 से जनता के लिए उपलब्ध करा दिया गया था. हालांकि तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं है. स्पेशल ट्रेनबर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह रेलवे स्टेशन पर रूकेगी.
कोलकाता-अजमेर दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेनें
- 03125 कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर 2022 से 25 अक्टूबर 2022 के बीच प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 2 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन शाम 7:40 बजे अजमेर पहुंचेगी.
- इस बीच 03126 अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर 2022 से 26 अक्टूबर 2022 के बीच प्रत्येक बुधवार को रात 10:00 बजे अजमेर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 05:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेनें
- 03129 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर 2022 और 24 अक्टूबर 2022 (सात ट्रिप) के बीच प्रत्येक गुरुवार को सियालदह से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
- 03130 न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह पूजा स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर,2022 और 25 अक्टूबर,2022 (सात फेरे) के बीच प्रत्येक शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11:35 बजे सियालदह पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें