Gangasagar Mela 2023: आगामी 8 जनवरी से पश्चिम बंगाल (West Bengal) का प्रसिद्ध गंगा सागर मेला (Gangasagar Mela) शुरू होने वाला है. मेले को लेकर की गई तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. ये मेला पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना जिले में लगता है. इस बार मेला 08 से 16 जनवरी तक चलेगा. गंगासागर मेला कुंभ के बाद गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ह्यूमन गैदरिंग है. गंगा सागर मेले में देश के साथ साथ विदेशों में रहने वाले हिंदू शामिल होते हैं. इनमें कनाडा, जापान आदि शामिल हैं. गांगा सागर मेले में आप बस, ट्रेन या विमान के जरिए पहुंच सकते हैं.
गंगा सागर मेले में कैसे पहुंचें?
सागरद्वीप कोलकाता से लगभग 120 किमी दूर स्थित है. तीर्थयात्री रेलवे, सड़क मार्ग और वायुमार्ग के माध्यम से यहां तक पहुंच सकते हैं.
गंगा सागर मेले से नजदीक एयरपोर्ट कौन सा है?
गंगासागर का निकटतम एयरपोर्ट नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है, जो कोलकाता में स्थित है. यह कई शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.
गंगा सागर मेले से नजदीक रेलवे स्टेशन कौन सा है?
कोलकाता से सियालदह साउथ लाइन पर काकद्वीप से नामखाना तक ट्रेनें चलती हैं, जहां बक्खाली में, मुरीगंगा विटारिका (चैनल क्रीक) से सागर द्वीप (गंगासागर) तक एक नौका है.
गंगा सागर मेले से नजदीक बस स्टैंड कौन सा है?
सड़क मार्ग से: एस्प्लेनेड (कोलकाता) से हारवुड पॉइंट तक बसें चलती हैं. हरवुड पॉइंट पर मुरीगंगा नदी को नाव से पार करने के बाद कचुबेरिया पहुंचा जा सकता है. कचुबेरिया से बस सेवा है जो पर्यटकों को गंगासागर ले जाती है.
आसपास कहां-कहां घुम सकते हैं?
यहां घूमने के लिए कुछ आस-पास के स्थान हैं- सागर बीच, सागर लाइटहाउस, बक्खाली, भारत सेवा आश्रम, सजनेखली, ओंकारनाथ मंदिर, कपिल मुनि मंदिर.
ये भी पढ़ें-