Haj Yatra 2022: कोलकाता से हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया है. इस जत्थे में कुल 365 लोग शामिल हैं. राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम और सिद्दीकुल्ला चौधरी और राज्य हज समिति के अध्यक्ष नदीमुल हक सऊदी एयरलाइंस की उड़ान SV 5551 को हरी झंडी दिखाई और यात्रा के दौरान उनके सर्वोत्तम स्वास्थ्य और सुगमता के लिए प्रार्थना की.


कोलकाता से उड़ान भरेंगी 29 और फ्लाइट्स


हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि हज यात्रा के लिए 4 जुलाई तक कुल 29 उड़ानें 10,000 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को लेकर जाएंगी. औसतन प्रतिदिन दो या तीन उड़ानें होंगी. हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि हमने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है. हर साल मुस्लिम सऊदी अरब की हजयात्रा पर जाते हैं. कोविड महामारी के कारण पिछले दो साल से यह बंद थी. इस साल फिर से शुरु हो गई है.


सऊदी अरब जाएंगे 79 हजार 237 भारतीय मुसलमान


गौरतलब है कि 79 हजार 237 भारतीय मुसलमान हज-2022 तीर्थयात्रा करने के लिए सऊदी अरब जाएंगे. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इनमें लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. इनमें से 56 हजार 601 भारतीय मुसलमान हज यात्रा-2022 के लिए भारतीय हज समिति के माध्यम से और 22 हजार 636 मुस्लिम हज समूह के आयोजकों (एचजीओ) के माध्यम से यात्रा पर जाएंगे. एचजीओ की पूरी प्रक्रिया को भी पारदर्शी और ऑनलाइन कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें-


Kolkata Best Tourist Place: कोलकाता घूमने का है प्लान, यहां जानें शहर के 5 बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, इन्हें नहीं देखा तो कुछ नहीं घूमा


Kolkata Illegal Call Centre: कोलकाता पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, विदेशी नागरिकों को ठगने के आरोप में 12 गिरफ्तार