Indian Army Recruitment Scam: भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नदियाल निवासी मोहम्मद अकबर (45), बीएनआर निवासी अशोक नायक (50) और रवींद्र नगर निवासी पंकज कुमार गुप्ता (32) के रूप में हुई है.


बिहार के युवकों से ठगी कर रहे थे आरोपी


अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों आरोपी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के रूप में अपने आप को प्रस्तुत करते थे. इस तीनों को बिहार के चार युवकों को ठगने की कोशिश के बाद फोर्ट विलियम के पास से गिरफ्तार किया गया था.


पुलिस ने बताया कि एक आरोपी सेना की वर्दी में था और जब उसका आईडी कार्ड मांगा गया तो वह बहुत घबरा गया. इसके बाद जब उसपर दबाव डाला, तो उसने खुलासा किया कि वह एक ठग है. पुलिस ने इस मामले में सैन्य खुफिया विभाग को भी सूचित किया है.


मई में भी हुआ था भर्ती रैकेट का भंडाफोड़


बता दें कि इससे पहले मई में भी कोलकाता में भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कई ठगों को गिरफ्तार किया गया था. कोलकाता पुलिस ने धर्मतला इलाके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे. इन लोगों ने ठगी करने के लिए कोलकाता में सेना के नाम से फर्जी ऑफिस भी खोल रखा था.


यह भी पढ़ें-


कोलकाता: मेट्रो स्टेशन पर महिला का पीछा और उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी गिरफ्तार


Kolkata Gold-Silver Price: कोलकाता में सोने के भाव हुए कम, चांदी के तेवर भी हुए नरम, यहां चेक करें Gold-Silver के लेटेस्ट रेट