Smoking in Flight: फ्लाइट में धूम्रपान करने का एक और मामला सामने आया है. इस बार एक युवती इंडिगो (Indigo) की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के टॉयलेट में स्मोकिंग कर रही थी. फ्लाइट क्रू को जब शक हुआ तो उन्होंने बाथरूम को चेक किया. उन्होंने वहां कूड़ेदान में सिगरेट के टुकड़े मिले. महिला को बैंगलोर के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया है. 


लैंड होने से पहले ही धूम्रपान करने लगी


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E716 की है. ये कोलकाता से बैंगलोर जा रही थी. आरोपी पश्चिम बंगाल के सियालदा जिले की एक 24 वर्षीय युवती प्रियंका चक्रवर्ती है. बताया जा रहा है कि फ्लाइट के बैंगलोर के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड होने से पहले ही प्रियंका टॉयलेट गई और सिगरेट पीने लगी. स्मोकिंग के शक पर फ्लाइट क्रू ने प्रियंका से दरवाजा खुलवाया और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. विमान लैंड होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


पहले भी आये हैं ऐसे मामले 


इससे पहली भी एक ऐसा ही भारत में और मामला हुआ था. घटना फरवरी को मुंबई से रांची जाने वाली इंडिगो (Indigo) की उड़ान में हुई थी. इस फ्लाइट में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) नाम की एक इन्फ्लुएंसर को फ्लाइट के दौरान स्मोकिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. जब महिला शौचालय के अंदर थी तब फ्लाइट का स्मोक अलार्म बजने लगा. उसके बाद ऐश्वर्या को फ्लाइट क्रू ने पकड़ लिया.


मॉस्को की फ्लाइट में धूम्रपान करने से रोका तो महिला हुई टॉपलेस 


ऐसा ही अनियंत्रित व्यवहार की घटना हाल ही मे रूस की एक फ्लाइट में हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 49 साल की अंजेलिका मोस्कविटिना नाम की इस महिला ने अचानक टॉयलेट के पास सिगरेट पीनी शुरू कर दी. जब चालक दाल ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह भड़क उठी. विरोध में वह टॉपलेस होकर कपड़े तक उतारने लगी. महिला यही तक नहीं रुकी . इसके बाद वह कॉकपिट में घुसने की कोशिश करने लगी. रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों की मदद से इस आरोपी महिला यात्री को फ्लाइट में हथकड़ी पहनाई गई और फिर मॉस्को में उतरने पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया.


ये भी पढ़ें-
Mumbai to Ranchi Flight: फ्लाइट के वॉशरूम में गंदी हरकत करते पकड़ी गई ‘ऐश्वर्या राय’, क्रू मेंबर ने रंगे हाथों पकड़ा, गिरफ्तार