Kolkata News:  कोलकाता में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते रह गया. दरअसल रविवार को दिल्ली (Delhi) से कोलकाता (Kolkata) जाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) की फ्लाइट ने उड़ान भरी थी. रास्ते में पायलट को विमान के कार्गो होल्ड में अचानक धुआं नजर आया जिसके बाद कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर फ्लाइट ने इमरजेंसी लैंडिंग की. गौरतलब है कि फ्लाइट में उस समय 165 यात्री और 6 केबिन क्रू सवार थे. हालांकि पायलट की सूझबूझ के चलते सभी सुरक्षित हैं.


कार्गो होल्ड में धुआं देखर पायलट ने की थी इमरजेंसी कॉल
सुबह 10 बजे, कोलकाता के एरिया कंट्रोल सेंटर के कंट्रोलर को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 2513 के कप्तान का संकटपूर्ण कॉल आया, “Mayday! Mayday! मेरे पास उड़ान में धुएं की चेतावनी है और प्राथमिकता के आधार पर लैंडिंग की आवश्यकता है.” फ्लाइट ने दिल्ली से सुबह 8.45 बजे उड़ान भरी थी.हवाईअड्डे के सूत्रों के मुताबिक, कॉकपिट में कार्गो होल्ड में धुएं का संकेत देने वाली एक फ्लैशलाइट कॉकपिट में चमक गई, जिससे अलार्म बज गया था. इस कॉल के दो मिनट के भीतर ही कोलकाता हवाई अड्डे के एयरपोर्ट ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर ने इमरजेंसी घोषित कर दी. फ्लाइट में धुंए की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया. इसके बाद हवाई अड्डे पर दमकल, एंबुलेंस और सीआआईएसएफ जवानों की भी तैनाती कर दी गई थी.



एयरपोर्ट को कर लिया गया था अलर्ट
बताया जा रहा है कि विमान के पायलट ने एयर ट्राफिक को कॉल किया था और अत्यधिक संकट का संकेत दिया था. इसके बाद एयरपोर्ट को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया था. तकरीबन 10 बजकर 43 मिनट पर दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट नंबर 602513 ने कोलकाता हवाई अड्डे पर लैंडिंग की. इसके बाद 165 यात्रियों को इमरजेंसी दरवाजे से बाहर निकाला गया. सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर इमरजेंसी हटा ली गई थी.


जांच में कार्गों में धुआं नही पाया गया
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, “हमारे पास सभी आपातकालीन उपाय थे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था.” उन्होंन कहा कि, "फायर और एयरलाइन के अधिकारियों ने इसकी अच्छी तरह से जांच की, और सुरक्षित पाए जाने के बाद ही कार्गो को बाहर लाया गया और विमान को दूसरे दौर के निरीक्षण के लिए पार्किंग बे में भेजा गया."


ये भी पढ़ें


 Kolkata Dengue: कोलकाता के प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की बढ़ रही संख्या, डॉक्टरों ने किया ये दावा


Kolkata Petrol-Diesel Price: कोलकाता शहर में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जारी, जानिए- आज कितने बदले हैं तेल के दाम?