Jaya Kishori Family: कितनी पढ़ी लिखी हैं जया किशोरी, परिवार संग कैसा है रिश्ता? जानें- उनके बारे में रोचक बातें
Jaya Kishori News: 13 जुलाई 1995 को एक आध्यात्मिक परिवार में जया किशोरी का जन्म हुआ था. जया किशोरी का पूरा परिवार कोलकाता में रहता है. आइए, उनके बारे में कुछ रोचक बातें जानते हैं.
Jaya Kishori Family Details: अपने भजनों और भागवत कथा के जरिए अपनी खास पहचान बनाने वालीं जया किशोरी को आज देश विदेश के लोग जानते हैं. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. लोग उन्हें बेहद पसंद भी करते हैं. उनके भजन सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. वह मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. 13 जुलाई 1995 को एक आध्यात्मिक परिवार में जया किशोरी का जन्म हुआ था. जया किशोरी का पूरा परिवार कोलकाता में रहता है. आइए, उनके बारे में कुछ रोचक बातें जानते हैं.
कोलकाता में रहता है जया किशोरी का परिवार
जया किशोरी का परिवार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है. वहीं, मां का नाम सोनिया शर्मा है. उनकी एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम चेतना शर्मा है. इस समय उनका पूरा परिवार कोलकाता में रहता है. जया किशोरी सात साल की थीं, जब उनका झुकाव आध्यात्मिक दुनिया की ओर हुआ था. जया किशोरी अपने दादा से काफी प्रभावित थीं. वह उन्हें श्रीकृष्ण की कहानियां सुनाया करते थे. आगे चलकर उन्होंने पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवाया.
9 साल की उम्र में मनवाया लोहा
9 साल की उम्र में ही उन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम जैसे तमाम स्रोत याद कर लिए थे और इसे गाना शुरू कर दिया था. उनकी शुरुआती गुरु गोविंद राम मिश्र थे, उन्होंने ही उन्हें ‘किशोरी जी’ की उपाधि दी थी. जया किशोरी ने अब तक शादी नहीं की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी के सवाल पर जवाब भी दिया था. उन्होंने बताया था कि वह बिल्कुल शादी करेंगी और वह कोई साध्वी नहीं हैं.
लाखों में लेती हैं फीस
जया किशोरी कथा सुनाने की फीस भी लाखों में लेती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक कथा के 10 लाख रुपये तक लेती हैं. वहीं, जया किशोरी समाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं. इसके साथ साथ वह आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाती हैं.
ये भी पढ़ें-