Jaya Kishori: जया किशोरी को है इन दो चीजों की चाहत, बोलीं- 'अगर हासिल हो जाए तो कुछ भी बदल सकती हूं'
Jaya Kishori Life: मशहूर कथावाचिक एवं मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी लोकप्रियता और शोहरत की बुलंदियों को छू रहीं हैं . देश और दुनिया में उनके करोड़ों प्रशंसक और चाहने वाले हैं.
![Jaya Kishori: जया किशोरी को है इन दो चीजों की चाहत, बोलीं- 'अगर हासिल हो जाए तो कुछ भी बदल सकती हूं' Jaya Kishori famous motivational speaker lifestyle and wishes to conquer life goals Jaya Kishori: जया किशोरी को है इन दो चीजों की चाहत, बोलीं- 'अगर हासिल हो जाए तो कुछ भी बदल सकती हूं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/71f870cd2772c4090e1fe6160acb2cb51677147466180664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaya Kishori News: आज के समय में जिस उम्र में लड़कियां भौतिक सुख के पीछे भाग रही हैं उसी उम्र में कोई ऐसा भी है जो सब छोड़ केवल भगवान् की भक्ति में ही अपना जीवन बिता रहा है जिस उम्र में लड़कियां अपने सजने-संवरने में अधिक ध्यान देती हैं उसी उम्र में कोई ऐसा है जो भगवान् की भक्ति में खुद को सवांर रहा है . बहुत कम लोग होते हैं जो इस युग में भगवान के प्रति अपनी असीम भावना और भक्ति रखते है. आज हम ऐसे ही उदाहरण की बात करने जा रहे हैं जिनका नाम है -जया किशोर.
जया किशोरी जी का पूरा नाम जया शर्मा है, इनका जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के गांव सुजानगढ़ में एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था . जया किशोरी जी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा (राधे श्याम हरितपाल) और माता का नाम सोनिया शर्मा है. जया किशोरी जी सभी भाई बहनों में बड़ी हैं. पिता के काम में दिलचस्पी न दिखाते हुए उन्होंने बचपन से ही भजन गीत में रूचि दिखाई है . जया जी बहुत बड़ी भजन गायिका बन चुकी है. जया बचपन में क्लासिकल नृत्य श्री कृष्ण जी के लिए किया करती थी. उनके परिवार की परवरिश के कारण ही उनका रुझान भगवान श्री कृष्ण की तरफ हुआ और श्री कृष्ण जी की कृपा से आज जया किशोरी को पूरी दुनिया में कथावाचक के नाम से जाना जाता है.
मशहूर कथावाचिका एवं मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी लोकप्रियता और शोहरत की बुलंदियों को छू रहीं हैं . देश और दुनिया में उनके करोड़ों प्रशंसक और चाहने वाले हैं. जो उनकी केवल एक शब्द सुनने के लिए कायल रहते हैं . सोशल नेटवर्किंग मीडिया में भी उनके फॉलोअर्स की संख्या रोज बढ़ती रहती है. जया किशोरी अपने मोटिवेशनल स्पीच से न जाने कितने लोगों के ज़िंदगी में खुशियों के दिए जलाकार ज्ञान की रौशनी भर रहीं हैं. वह हर दिन अपने लोगों से बातें करती हैं. फिर चाहे वह किसी कार्यक्रम में कथावाचन कर रही हों या फिर वर्चुअल तरीके से लोगों को प्रेरित कर रही हों. वह हर तरह से अपनी मौजूदगी बनाए रखती हैं.
कोलकाता में रहता है जया किशोरी का परिवार
जया किशोरी मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है. वहीं, मां का नाम सोनिया शर्मा है. उनकी एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम चेतना शर्मा है. इस समय उनका पूरा परिवार कोलकाता में रहता है. जया किशोरी सात साल की थीं, जब उनका झुकाव आध्यात्मिक दुनिया की ओर हुआ था. जया किशोरी अपने दादा से काफी प्रभावित थीं. वह उन्हें श्रीकृष्ण की कहानियां सुनाया करते थे. आगे चलकर उन्होंने पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवाया.
9 साल की उम्र में मनवाया लोहा
9 साल की उम्र में ही उन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम जैसे तमाम स्रोत याद कर लिए थे और इसे गाना शुरू कर दिया था. उनके सबसे पहले गुरु गोविंद राम मिश्र थे, उन्होंने ही उन्हें ‘किशोरी जी’ की उपाधि दी थी. जया किशोरी ने अब तक शादी नहीं की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी के सवाल पर जवाब भी दिया था. उन्होंने बताया था कि वह बिल्कुल शादी करेंगी और वह कोई साध्वी नहीं हैं.
जया किशोरी ने ज़ाहिर की अपनी इच्छा
अपने भजन और कथावाचन से देश और दुनिया में नाम बना चुकीं जया किशोरी ने बताया कि उनका ध्यान फिलहाल दो चीजों पर है. उनकी अपनी मेहनत और ऊपर वाले की कृपा. उन्होंने कहा कि यदि ये दोनों वह हासिल कर लेती हैं तो वह दुनिया में कुछ भी चेंज कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)