(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झारखंड कांग्रेस कैश कांड: बंगाल CID ने कोलकाता के व्यापारी के कार्यालय में मारा छापा, सामने आई ये बड़ी बात
Jharkhand Congress Cash Case: सीआईडी ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किए हैं, जिससे पता चलता है कि कांग्रेस के तीन विधायकों ने अग्रवाल से 48 लाख रुपये से अधिक प्राप्त किए.
Kolkata News: पश्चिम बंगाल के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने कोलकाता के एक शेयर ब्रोकर के कार्यालय पर छापा मारा, जिसने सीआईडी के अनुसार झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को नकद राशि दी थी. मध्य कोलकाता के लाल बाजार स्ट्रीट स्थित बीकानेर बिल्डिंग स्थित आरोपी महेंद्र अग्रवाल के कार्यालय पर मंगलवार दोपहर छापेमारी की गई, जिसमें 250 चांदी के सिक्के और 3,31,000 रुपये नकद बरामद किए गए.
दो घंटे तक चली छापेमारी के बाद कार्यालय सील
दो घंटे तक चली छापेमारी के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया. सीआईडी ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किए हैं, जिससे पता चलता है कि कांग्रेस के तीन विधायकों ने अग्रवाल से 48 लाख रुपये से अधिक प्राप्त किए. एक अधिकारी ने कहा, "अब हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि झारखंड के तीन विधायकों को पैसे देने के लिए इस व्यापारी को किसने सौंपा और उस पैसे का स्रोत क्या था."
शनिवार रात गिरफ्तार किए गए थे तीन विधायक
गौरतलब है कि शनिवार शाम को तीन विधायकों- जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से इरफान अंसारी, खिजरी (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र से राजेश कच्छप और कोलेबिरा (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से नमन बिक्सल कोंगारी के एक वाहन से 49 लाख रुपये नकद बरामद किए थे. इसके बाद विधायकों को गिरफ्तार कर एक अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जिसने उन्हें सीआईडी की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया था. इस पूरे प्रकरण के बाद कांग्रेस ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया था.