Kolkata Air Hostess Committed Suicide:   कोलकाता में एक एयर होस्टेस (Air Hostess0 ने रविवार (22 जनवरी) को चौथी मंजिल से कूदकर (Suicide) जान दे दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नौकरी नहीं मिलने की वजह से कोलकाता (Kolkata0 की एयर होस्टेस डिप्रेशन में थी. मृतक एयर होस्टेस का नाम देबोप्रिया बिस्वास (Debopriya Biswas)  था और उसकी उम्र 27 साल थी. मृतक कोलकाता के प्रगति मैदान के पास मेट्रोपोलिटन को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रहती थी. बता दें कि देबोप्रिया बिस्वास  पेशे से एक एयर होस्टेस थी. देबोप्रिया बिस्वास नौकरी की तलाश में दर बदर भटक रही थी. नौकरी नहीं मिलने के कारण देबोप्रिया बिस्वास ने इस दुनिया को छोड़ने का फैसला कर लिया और चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. 




पुलिस ने बताया कि देबोप्रिया बिस्वास शनिवार (21 जनवरी) के शाम करीब 4 बजे अपनी बहन के घर की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. देबोप्रिया बिस्वास अपनी बहन के घर के सामने गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. उसको बहुत चोट आई थी. उसके घर वाले एयर होस्टेस देबोप्रिया बिस्वास को आनन-फानन में कोलकाता के एक हॉस्पिटल लेकर गए. देबोप्रिया बिस्वास जिस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया उस हॉस्पिटल का नाम एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल  (SSKM Medical College) है. 






डिप्रेशन ने ली एक और जान
देबोप्रिया बिस्वास के परिजनों ने बताया कि हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसका इलाज करना शुरू कर दिया था, लेकिन इलाज के दौरान ही एयर होस्टेस देबोप्रिया बिस्वास की मौत हो गई. इस घटना कि सूचना हॉस्पिटल के एक स्टाफ ने पुलिस को दी थी. इस घटना के बारे में जैसे ही पुलिस को पता चला पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और इस घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस इस घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ करने लगी. पुलिस ने बताया कि घरवालों से पूछताछ में पता चला कि देबोप्रिया बिस्वास जो पेशे से एक एयर होस्टेस थी पिछले दो साल से नौकरी की तलाश में थी. लेकिन एयर होस्टेस की नौकरी नहीं मिलने के कारण वह लंबे समय से डिप्रेशन में थी. जिसके वजह से उसने मौत को गले लगाना पसंद किया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना की संबंध में प्रगति मौदान थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें: Watch: STET अभ्यर्थियों का पटना में अनोखा प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री के अनसुने रवैये के खिलाफ भैंस लेकर सड़क पर उतरे