Kolkata Best Tourist Place: भारत के पश्चिमी राज्य बंगाल की राजधानी कोलकाता को ‘सिटी ऑफ जॉय’ के नाम से भी जाना जाता है. कोलकाता शहर ऐतिहासिक होने के साथ ही शानदार अतीत को खुद में समेटे हुए है. यहां कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं जिन्हें देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं. अगर आप भी कोलकाता शहर  घूमने का प्लान कर रहे है तो चलिए यहां हम आपको शहर के बेस्ट घूमने की जगहों की जानकारी दे रहे हैं.


हावड़ा ब्रिज


कोलकाता का हावड़ा ब्रिज वर्ल्ड फेमस है. यह ब्रिज हुगली नदी पर बना एक विशाय स्टील ब्रिज है इसे “ गेटवे ऑफ कोलकाता” के नाम से भी जाना जाता है. हावड़ा ब्रिज को 1874 में बनाया गया था. हावड़ा ब्रिज पर हर रोज 1 लाख से ज्यादा वाहन और अनगिनत लोग पैदल गुजरते हैं. यातायात परिवहन के साथ हावड़ा ब्रिज कोलकाता का बेहद फेमस टूरिस्ट प्लेस भी है. रात के समय तो इस ब्रिज की सुंदरता देखते ही बनती है. य़हीं वजह है कि हजारों पर्यटक यहां आते हैं.




बिड़ला तारामंडल


कोलकाता के सबसे आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक है बिड़ला तारामंडल है. इसे एशिया ते सबसे बड़े और दुनिया में दूसरे बड़े तारामंडल कहा जाता है. कोलकाता के बिड़ला तारामंडल को 2 जुलाई 1963 में पंडित नेहरू द्वारा स्थापित कराया गया था. ये तारामंडल कोलकाता के आनंद शहर में स्थित है. यहां इलेक्ट्रॉनिक्स लैब, खगोल विज्ञान गैलरी और खगोलीय मॉडल का संग्रह मौजूद है. ये तारामंडल पर्यटकों और साइंस प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र है.




विक्टोरिया मेमोरियल


कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल भी यहा का सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस है. इसका निर्माण 1901 में महारानी विक्टोरिया की याद में किया गया था. विक्टोरिया मेमोरियल सफेद संगमरमर के पत्थरों से बना है. विक्टोरिया मेमोरियल का मुख्य आकर्षण सोलह फुट ऊंची कांस्य की मूर्ति है जो स्मारक के शीर्ष पर लगी हुई है.




कोलकाता साइंस सिटी


जिन लोगों को अंतरिक्ष की घटनाओं और विज्ञान के कारनामों को जाने में रूचि है उनके लिए कोलकाता की साइंस सिटी बेस्ट प्लेस है. कोलकाता की साइंस सिटी दुनिया के सबसे बड़े साइंस म्यूजियम में से एक है. इसका उद्घाटन 1 जुलाई 1997 को हुआ था. ये जगह विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है.




 


शहीद मीनार


 शहीद मीनार भी कोलकाता का प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है. इसे दिल्ली के कुतुब मीनार की तर्ज पर बनाया गया है. इस मीनार पर चढ़कर पूरे कोलकाता का नजारा देखा जा सकता है.




ये भी पढ़ें


Kolkata Illegal Call Centre: कोलकाता पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, विदेशी नागरिकों को ठगने के आरोप में 12 गिरफ्तार


Kolkata Weather Forecast Today: कोलकाता में लंबे इंतजार के बाद बरसे बादल, मौसम रहेगा सुहावना, जानिए वेदर का लेटेस्ट अपडेट