Kolkata: पश्चिम बंगाल बीजेपी ने ममता सरकार के लिए कोलकाता में 'नबन्ना चलो' विरोध मार्च का आयोजन किया था. इस दौरान कई जगहो पर कल पुलिस और बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. वहीं बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी भी विरोध मार्च में शामिल हुए थे. इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की तो वह नाराज हो गए. सुवेंदु अधिकारी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए महिला पुलिस अधिकारी से कहते हुए सुने गए, “मेरे शरीर को मत छुओ. तुम महिला हो, मैं पुरुष हूं.” ये कहते हुए बीजेपी नेता ने पुरुष पुलिसकर्मियो को बुलाने की मांग की.
वायरल हो रहा अधिकारी का ‘मुझे मत छुओ’ का वीडियो
टीएमसी द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किए जाने से पहले बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का महिला पुलिस अधिकारी से मुझे मत छुओ कहने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी टीएमसी ने भी अधिकारी की इस टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए तंज कसा, “भाजपा के 56 इंच के सीने वाले मॉडल का भंडाफोड़! दिन की उद्घोषणा: 'मेरे शरीर को मत छुओ. मैं पुरुष हूं!'”
बीजेपी के कई नेताओं को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में लिया था
बता दें कि कोलकाता पुलिस ने कोलकाता के हेस्टिंग्स से विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, राहुल सिन्हा और सांसद लॉकेट चटर्जी सहित कई बीजेपी नेताओं को हिरासत में लिया था. ये सभी राज्य सचिवालय 'नबन्ना' के लिए बड़े पैमाने पर विरोध मार्च के दौरान संतरागाछी जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को भी गिरफ्तार कर लिया था. हिरासत में लिए गए नेताओं को लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय ले जाया गया था.
कोलकाता में मंगलवार को सड़कों पर उतर आए थे बीजेपी कार्यकर्ता
मंगलवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा कथित भ्रष्टाचार के विरोध में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के सड़कों पर उतरने के बाद कोलकाता में दंगे जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों के बीच एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया गया था. हावड़ा पुल के पास प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस और पानी की बौछारों का भी सहारा लेना पड़ा था.
ये भी पढ़ें
Nagpur News: परिजन कर रहे थे शादी का विरोध, प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, युवती की हुई मौत